Monsoon Session Live: मच्छर काटने से परेशान दिखे धरना दे रहे सभी सांसद, VIDEO ट्वीट कर बयां किया दर्द


08:25 AM, 28-Jul-2022

मच्छर काटने से परेशान दिखे कांग्रेस सांसद

कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का वीडियो भी ट्वीट किया और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया जी कृपया संसद में भारतीयों का खून बचाइए, बाहर अडानी उनका खून चूस रहे हैं।

08:02 AM, 28-Jul-2022

निलंबित सांसदों के धरने का वीडियो आया सामने

संसद में गांधी प्रतिमा के पास निलंबित सांसदों का 50 घंटे तक दिन-रात धरना जारी है। हालांकि धरने के दौरान कुछ सांसद बिस्तर पर आराम फरमाते भी दिखे।

                                                 
                

                                                 
                यहां देखें वीडियो...
                                                 
                

                                                 
                

07:35 AM, 28-Jul-2022

Monsoon Session Live: मच्छर काटने से परेशान दिखे धरना दे रहे सभी सांसद, VIDEO ट्वीट कर बयां किया दर्द

आज संसद के मानसून सत्र के नौवें दिन भी हंगामे के आसार हैं। स्पीकर द्वारा निलंबन की कार्रवाई के बावजूद विपक्षी सांसद सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहे हैं। वहीं हंगामा की आड़ में कदाचार करने वाले सांसदों पर गाज भी गिर रही है। अब तक दोनों सदनों से 24 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं जो कि अब गांधी प्रतिमा के नीचे 50 घंटे के धरना पर बैठ गए हैं। इन सब के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर निलंबित विपक्षी सांसद माफी मांग लें और आश्वासन दें कि वे सदन में तख्तियां नहीं दिखाएंगे तो आसन उनके निलंबन को वापस ले सकता है। संसद से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ…





Source link

Enable Notifications OK No thanks