Moosewala Murder: एके-47 समेत तीन हथियारों से की मूसेवाला की हत्या, गोलियों की फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा


ख़बर सुनें

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एके-47 के अलावा .30 बोर और 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। यह बात वारदात की जगह से मिले गोलियों के खोल और मूसेवाला के पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से मिली गोलियों की फॉरेंसिक जांच में सामने आई है। फिलहाल पंजाब पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियारों को रिकवर नहीं कर सकी है।

गिरफ्तार आरोपियों से अब तक पुलिस को यही जानकारी मिल सकी है कि वारदात के बाद शूटरों से उनके हथियार कोई अन्य व्यक्ति लेकर चला गया था, ताकि शूटरों को भागने में कोई दिक्कत न हो। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया था कि सिद्धू मूसेवाला की मौत लीवर और फेफड़ों में गोली लगने से हुई है। शूटरों ने थार गाड़ी में सवार मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 25 गोलियां थार गाड़ी को लगीं और कई गोलियां घटनास्थल के आसपास दीवारों पर भी लगीं। इन गोलियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।

इस मामले में अब तक तीन शूटरों- प्रियव्रत फौजी, कशिश, अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले आई है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। वहीं, तीन अन्य शूटरों- जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नु कुस्सा और दीपक मुंडी की तलाश की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया से कड़ाई से पूछताछ शुरू की है, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि मनप्रीत कुस्सा और जगरूप रूपा के भगवानपुरिया से तार जुड़े रहे हैं।

गैंगस्टर हाशिम को दी थी हत्या की सुपारी
मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने सबसे पहले दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा को सुपारी दी थी। हाशिम भी लारेंस के साथ ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। तब हाशिम ने हत्या का काम अपने गुर्गे शाहरुख को सौंपा, जो मूसेवाला की रेकी करने गांव मूसा आया था, लेकिन कड़ी सुरक्षा को देखते हुए वह वारदात को अंजाम नहीं दे सका। उस समय मूसेवाला की सुरक्षा में 10 कमांडो तैनात थे, जो एके-47 से लैस थे। इसके बाद लॉरेंस ने हत्या का काम कनाडा में छिपे अपने साथी गोल्डी बराड़ को दिया, जिसने शूटरों की व्यवस्था कर मूसेवाला की हत्या करवा दी।

सलमान खान की हत्या कराना चाहता था लॉरेंस
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई 1998 के काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान की हत्या कराना चाहता था, जिसके लिए 2018 में उसने गैंगस्टर संपत नेहरा को मुंबई भेजा, जहां कई दिनों तक उसने सलमान खान के घर की रेकी भी की। मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ कर रहे जांच अधिकारियों को बिश्नोई ने बताया है कि नेहरा के पास केवल एक पिस्तौल थी, जिस कारण वह ज्यादा दूरी से सलमान खान पर वार नहीं कर सकता था। तब चार लाख रुपये की एक विशेष राइफल खरीदने के लिए दिनेश डागर नामक व्यक्ति से सौदा किया गया, लेकिन इससे पहले कि डागर हथियार सप्लाई कर पाता, पुलिस के हत्थे चढ़ गया और वारदात का प्लान फेल हो गया। गौरतलब है कि इससे पहले काला हिरण शिकार केस में सलमान खान की पैरवी कर रहे वकील हस्तीमल सारस्वत ने भी दावा किया था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी।

विस्तार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एके-47 के अलावा .30 बोर और 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। यह बात वारदात की जगह से मिले गोलियों के खोल और मूसेवाला के पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से मिली गोलियों की फॉरेंसिक जांच में सामने आई है। फिलहाल पंजाब पुलिस अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियारों को रिकवर नहीं कर सकी है।

गिरफ्तार आरोपियों से अब तक पुलिस को यही जानकारी मिल सकी है कि वारदात के बाद शूटरों से उनके हथियार कोई अन्य व्यक्ति लेकर चला गया था, ताकि शूटरों को भागने में कोई दिक्कत न हो। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया था कि सिद्धू मूसेवाला की मौत लीवर और फेफड़ों में गोली लगने से हुई है। शूटरों ने थार गाड़ी में सवार मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 25 गोलियां थार गाड़ी को लगीं और कई गोलियां घटनास्थल के आसपास दीवारों पर भी लगीं। इन गोलियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।

इस मामले में अब तक तीन शूटरों- प्रियव्रत फौजी, कशिश, अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले आई है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। वहीं, तीन अन्य शूटरों- जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नु कुस्सा और दीपक मुंडी की तलाश की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया से कड़ाई से पूछताछ शुरू की है, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि मनप्रीत कुस्सा और जगरूप रूपा के भगवानपुरिया से तार जुड़े रहे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks