Mother’s Day 2022: अपनी मां को गिफ्ट करें स्पीकर से स्मार्टवॉच तक ये डिवाइसेज


नई दिल्ली। Mother’s Day 2022: कल यानी संडे (8 मई) को मदर्स डे है। इस दिन बच्चे अपनी मां पर स्पेशल फील कराते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं। हालांकि, मां का कोई दिन नहीं होता। क्योंकि मां का हर दिन होता है। लेकिन फिर भी इस दिन को खास मदर्स के लिए डेडिकेट किया गया है। इस दिन लोग अपनी मांओं को तोहफे देते हैं। अगर आप मां टेक्नोलॉजी लवर हैं और आप चाहते हैं कि उन्हें कोई बढ़िया टेक गिफ्ट दें तो आज हम आपके लिए कुछ टेक गिफ्ट्स की जानकारी लाए हैं।

Philips BT2003GY Wireless Portable Speaker: कई बार आपने देखा होगा कि आपकी मम्मी को गाने सुनने का शौक है और वो फोन से गाने सुनती रहती हैं। ऐसे में आप उन्हें एक पोर्टेबल स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इनमें बिल्ट-इन ब्लूटूथ है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है। इसका स्पीकर, स्पीकर फोन की तरह भी काम करता है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।

WD My Passport HDD: बैकअप के लिए आप अपनी मां को गो-टू डिवाइस दे सकते हैं जिससे यह सुनिश्चि हो सके कि उनका सारा डाटा सुरक्षित रहे। पोर्टेबल WD My Passport HDD अल्ट्रा-स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इसमें 5TB तक की कैपेसिटी दी गई है। इस पर सिस्टम से अहम फाइलों का बैकअप लेने के लिए बस समय और फ्रीक्वेंसी को चुनना होता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

Dyson’s most powerful intelligent Vacuum Cleaner: हर मां होम मेकर होती है। उनके बिना घर सजाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। यह वैक्यूम क्लीनर एक बढ़िया गिफ्ट हो सकात है। इसमें एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो परफॉर्मेंस और रन टाइम की जानकारी देता है। इसमें कई क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल मोटर इंटीग्रेटेड है जो ब्रश बार को एक सेकेंड में 60 बार घुमा देती है। इसमें सिक्स-लेयर फिल्ट्रेनश सिस्टम ट्रैप दिया गया है। इसकी कीमत 54,900 रुपये है।

Amazfit GTS 2 Mini (new version): इसमें ऑल्वेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एलेक्सा बिल्ट-इन है। साथ ही SpO2 ट्रैकर भी दिया गया है। इसमें 14 दिन तक की बैटरी लाइफ, 68 स्पोर्ट्स मोड, जीपीएस, एचआर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks