MP Politics: उमा भारती को कांग्रेस में आने का न्योता, PCC के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- मैं जानता हूं उनकी पीड़ा


उमा भारती (फाइल फोटो)

उमा भारती (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती शराब बंदी को लेकर लगातार सक्रिय हैं। वे इस मामले में कई बार सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर चुकी हैं। अब उन्हें कांग्रेस पार्टी में आने का न्योता मिला है। ये ऑफर मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्याक्ष और निवाड़ी जिले के प्रभारी दामोदर यादव ने दिया है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व निवाड़ी जिला के प्रभारी दामोदर यादव अल्प प्रवास पर निवाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उमा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में उनका सम्मान कम हो रहा है। मुझे मालूम है उनकी पीड़ा। वे जनता के हक की लड़ाई लड़ना चाहती हैं तो कांग्रेस में आएं, उनका सम्मान-स्वागत है। 
 
यादव ने कहा कि हमारे संबंध उमाजी से काफी अच्छे रहे हैं। मैं एक बात आप लोगों के माध्यम से बहनजी-दीदी को बोलना चाहता हूं कि मुझे मालूम है कि उनकी पीड़ा यह है, कि मेहनत उन्होंने की, माहौल उन्होंने बनाया, सरकार उन्होंने बनाई और भाजपा ने न सिर्फ उनको उनके पद से हटा दिया बल्कि राजनीति से ही बेदखल कर दिया। वो शराब की दुकानों में कभी पत्थर मार रही हैं, तो कभी गोबर फेंक रही हैं, कभी ट्वीट कर के अपने दुख को प्रकट कर रही हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वे बहुत दुखी हैं, दुखी होना स्वाभाविक भी है, क्योंकि सत्ता उनसे बनवाई और उनसे छीन ली गई। 

यादव ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि निराश न हों भारतीय जनता पार्टी अगर उनको नहीं पूछ रही, नहीं सम्मान दे रही तो वे कांग्रेस में आना चाहें तो हम उनका सम्मान करते हैं, वे कांग्रेस में आएं।  कांग्रेस ही है जो इस समय जनहित के मुद्दों पर ईमानदारी से लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। इसलिए बहनजी कांग्रेस में आ जाएं, फालतू इधर-उधर पत्थर मारते न घूमें। इससे उनका कद और छोटा हो रहा है। अगर वाकई में यह लगता है कि शराब नीति गलत है शिवराज जी ने गलत बनाई है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि मुझे उनसे एक सवाल पूछना है कि क्या बात है 6 महीने पहले आपने पत्थर मारा, आपने कहा दो दिन में दुकान बंद हो जाना चाहिए। शाम को शिवराज जी चाय-कॉफी पी आए फिर आप तीन-चार महीने चुपचाप बैठी रहीं। यह जो बार-बार वो लिहाज में आ जाती हैं या जो भी कारण हैं। उन कारणों को छोड़ें और कांग्रेस में आएं अगर वास्तव में जनता की लड़ाई लड़ना है तो। 

विस्तार

मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती शराब बंदी को लेकर लगातार सक्रिय हैं। वे इस मामले में कई बार सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर चुकी हैं। अब उन्हें कांग्रेस पार्टी में आने का न्योता मिला है। ये ऑफर मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्याक्ष और निवाड़ी जिले के प्रभारी दामोदर यादव ने दिया है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व निवाड़ी जिला के प्रभारी दामोदर यादव अल्प प्रवास पर निवाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उमा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में उनका सम्मान कम हो रहा है। मुझे मालूम है उनकी पीड़ा। वे जनता के हक की लड़ाई लड़ना चाहती हैं तो कांग्रेस में आएं, उनका सम्मान-स्वागत है। 

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks