MPSC Recruitment 2022: साइंटिफिक ऑफिसर समेत इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे कर पाएंगे आवेदन


महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने विभिन्न विभागों में साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती (MPSC Scientific Officer Recruitment 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 67 पदों को भरा जाएगा जिसमें 33 पद असिस्टेंट केमिकल एनालाइजर और 17-17 पद असिस्टेंट डायरेक्टर और साइंटिफिक ऑफिसर के लिए दिए गए हैं। ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवार नोटिस में दिए गए योग्यता के अनुसार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 मई 2022 है।

MPSC Recruitment 2022 ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mpsc.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2- अप्लाई करने के लिए आयोग का नोटिस खोजें।
स्टेप 3- एमपीएससी नोटिफिकेशन 2022 डाउनलोड करें और डिटेल को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 4- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल भरें।
स्टेप 6- फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार जांच कर लें।

MPSC Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

पद
असिस्टेंट केमिकल एनालाइजर- 33 पद
साइंटिफिक ऑफिसर- 17 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर- 17 पद

शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट केमिकल एनालाइजर- इस पद के आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के केमेस्ट्री या बायो-केमेस्ट्री की किसी भी शाखा में कम से कम द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

साइंटिफिक ऑफिसर- उम्मीदवार के पास कम से कम सेकंड क्लास में फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के साथ साइंस फैकल्टी में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। या कम से कम सेकंड क्लास या किसी अन्य में कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है।

असिस्टेंट डायरेक्टर- केमेस्ट्री या बायो-केमेस्ट्री की किसी भी शाखा में कम से कम द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks