Multibagger Stock : इस स्‍टॉक ने दिया सब्र का मीठा फल, 3 साल में 4 गुना कर दिए पैसे


हाइलाइट्स

एवरो इंडिया स्‍टॉक का 52-वीक हाई 136.95 रुपये है और इसका 52-वीक लो 74.65 रुपये है.
जुलाई 2018 में पब्लिक एवरो इंडिया के शेयर 52 रुपये मूल्‍य पर सूचीबद्ध हुए थे.
सूचीबद्ध होने के बाद से अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को मुनाफा ही देता आया है.

नई दिल्‍ली. एवरो इंडिया लिमिटेड का आईपीओ, उन इश्‍यू में शामिल है जिन्‍होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. साल 2018 में एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के बाद से इसने लॉन्‍ग टर्म निवेशकों को 150 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का पब्लिक इश्यू एवन मोल्डप्लास्ट लिमिटेड के नाम से लाया गया था. बाद में कंपनी का नाम बदलकर एवरो इंडिया लिमिटेड कर दिया गया. जुलाई 2018 में पब्लिक एवरो इंडिया के शेयर 52 रुपये मूल्‍य पर सूचीबद्ध हुए थे.

जुलाई 2018 में एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर एवरो इंडिया का स्‍टॉक 52 रुपये प्रति शेयर पर खुला और लिस्टिंग के दिन यह 51.65 पर बंद हुआ था. लिस्टिंग डे पर यह एक बार 49.50 रुपये तक चला गया. हालांकि, एवरो इंडिया ने शेयर मार्केट में कोई धमाकेदार एंट्री नहीं की थी. लेकिन, सूचीबद्ध होने के बाद से अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को मुनाफा ही देता आया है. यह शेयर 136.95 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच चुका है. लिस्टिंग के बाद से अब तक यह स्‍टॉक निवेशकों का पैसा 2.50 गुना से अधिक बढ़ा चुका है.

ये भी पढ़ें-  Explainer : ट्रेजरी बिल में निवेश क्‍यों है FD से ज्‍यादा फायदेमंद? शॉर्ट टर्म में धांसू रिटर्न देने वाले T-Bill के बारे में जानिए सबकुछ

3 साल में दिया 450 फीसदी रिटर्न
मई 2019 में यह स्‍टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी गिरकर 25.80 रुपये के स्‍तर पर आ गया. अगर किसी निवेशक ने मई 2019 में इस शेयर में निवेश किया था तो अब उसे इस शेयर से 450 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. साल 2022 में एवरो इंडिया के शेयर ने निवेशकों को करीब 70 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले छह महीनों में यह शेयर 31.55 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है. एक महीने में यह शेयर सवा दो फीसदी चढ़ चुका है. एवरो इंडिया स्‍टॉक का 52-वीक हाई 136.95 रुपये है और इसका 52-वीक लो 74.65 रुपये है. वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 121.30 करोड़ रुपये है.

4 साल में दोगुने से ज्‍यादा बढ़ाया पैसा
अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले एवरो इंडिया के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और अपने निवेश को बनाए रखा था तो आज उसका निवेश 232,115 रुपये की शक्‍ल ले चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे, तो आज उसे 1 लाख रुपये के 467,829 रुपये मिल रहे हैं. तीन साल पहले एवरो इंडिया स्‍टॉक की कीमत 25.80 रुपये थी, जो अब 120.70 रुपये हो चुकी है.

 (Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks