Multibagger Stocks : इन पांच शेयरों ने एक महीने में भरी निवेशकों की झोली, आपके पास भी होने चाहिए ये स्‍टॉक्‍स


नई दिल्‍ली. Stock Market : स्‍टॉक मार्केट निवेशक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स (Multibagger Stocks) को हर वक्‍त ढूंढ़ने में लगे रहते हैं. वर्ष 2022 में कुछ स्‍मॉल कैप शेयर मल्‍टीबैगर की लिस्‍ट में शामिल हो चुके हैं. ऐसे शेयरों की अच्‍छी खासी तादात जिन्‍होंने मल्‍टीबैगर का दर्जा हासिल किया है. ये शेयर लगातार अपने निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दे रहे हैं.

वैसे तो बहुत से शेयर वर्ष 2022 में मल्‍टीबैगर का तमगा हासिल कर चुके हैं, लेकिन हम आपके लिये पांच ऐसे शेयर लेकर आएं हैं, जिन्‍होंने पिछले एक महीने में ही शानदार मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. ये वो शेयर हैं जो लगातार अच्‍छा परफॉर्म कर रहे हैं और बाजार विश्‍लेषक भी मान रहे हैं कि ये आगे भी बढि़या कमाई देंगे.

ये भी पढ़ें : लैप्‍स हुई बीमा पॉलिसी दोबारा चालू करवाने का है मौका, लेट फीस में भी मिल रही है छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

मैगेलैनिक क्‍लाउड ने दिया 165 फीसदी रिटर्न

मैगेलैनिक क्‍लाउड (Magellanic Cloud) का नाम हमारी मल्‍टीबैगर स्‍टॉक लिस्‍ट में सबसे ऊपर है. एक महीने में XT group का यह शेयर करीब 165 फीसदी की छलांग मार चुका है. यह एक महीना पहले 87.30 रुपये का था जो अब बढ़कर 231 रुपये का हो चुका है. इस शेयर की मार्केट कैपिटल करीब 581 करोड़ रुपये है और इसका पी/ई रेशो 17.34 है. शुक्रवार के ट्रेड में इस शेयर ने 52 वीक का न्‍यू हाई बनाया है. इसका 52 वीक लो 37.25 रुपये है. इस स्‍तर के इसने पिछले साल नवंबर में छूआ था. इसका मौजूद ट्रेड वॉल्‍यूम 2,821 है जो इसके 20 दिन एवरेज वॉल्‍यूम 17193 से बहुत कम है.

सेज़ल ग्‍लास ने भरी निवेशकों की झोली

सेज़ल ग्‍लास (Sezal Glass) के शेयर ने भी एक महीने में करीब 162 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह 29.45 रुपये से 77.35 रुपये पर पहुंच गया है. इसका करंट मार्केट कैपिटेलाइजेशन 77.35 लाख रुपये है. एनएसई (NSE) पर यह अपने 52 वीक हाई पर है. जबकि इसका 52 वीक लो 13 रुपये है. इस स्‍तर को इसने पिछले साल दिसंबर में छुआ था. अगर पिछले डेढ महीने की बात करें तो इस पैनी स्‍टॉक ने अपने निवेशकों का 390 फीसदी रिटर्न दिया है.

टाइन एग्रो से मिला तगड़ा मुनाफा

टाइन एग्रो का शेयर (Tine Agro) यह एक्‍स ग्रुप स्‍मॉल कैप मल्‍टीबैगर पैनी स्‍टॉक (Penny Stock) एक महीने में 8.25 रुपये प्रति शेयर से 21.60 रुपये (Tine Agro Share Price) तक पहुंच चुका है; इस तरह इसने भी करीब 162 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी लिक्विडिटी बहुत कम है क्‍योंकि इसकी वर्तमान मार्केट कैपेटेलाइजेशन 12 करोड़ रुपये है. बीएसई (BSE) पर फिलहाल यह पैनी स्‍टॉक अपने 52 वीक हाई पर है. टाइन एग्रो के शेयर का 52 वीक लो 3.90 रुपये है. इसका फिलहाल ट्रेड वॉल्‍यूम 1300 हो जो इसके 220 दिन एवरेज 5620 रुपये से काफी कम है.

मैत्री इंटरप्राइज़ेज भी 161 फीसदी उछला

मैत्री इंटरप्राइजेज (Maitri Enterprises) के शेयर में भी 161 फीसदी का उछाल एक महीने में आया है. यह 22.70 से उछलकर 59.30 रुपये (Maitri Enterprises Share Price) पर पहुंच चुका है. यह एक लो लिक्विडिटी स्‍टॉक है और इसका करंट मार्केट कैपिटल 26 करोड़ रुपये है. मैत्री इंटरप्राज़ेज का स्‍टॉक फिलहाल अपने 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने एक पैनी शेयर से लो लिक्विडिटी स्‍मॉल कैप स्‍टॉक बनने में महज एक साल का समय लिया है. इसी प्रति शेयर बुक वैल्‍यू 10.78 है और इसका करंट ट्रेड वॉल्‍यूम 159 है. यह इसकी 20 डे एवरेज वाल्‍यूम 1465 से काफी कम है.

ये भी पढ़ें : डिजिटल रुपए की चर्चा के बीच जानिए क्या है Cryptocurrency वाली Blockchain टेक्नोलॉजी, कैसे करती है काम

एआरसी फाइनेंस भी बना मल्‍टीबैगर

एआरसी फाइनेंस (ARC Finance) के शेयर ने भी 160 फीसदी रिटर्न अपने निवेशकों को एक महीने में दिया है. इस शेयर की कीमत एक महीने पहले 13.11 रुपये थी जो अब बढ़कर 34.15 (ARC Finance Share Price) रुपये हो चुकी है. यह भी एक लो लिक्विडिटी स्‍टॉक है, जिसका मार्केट कैपिटेलाइजेशन करीब 172 करोड़ रुपये है. इसने बीएसई पर शुक्रवार को अपना 52 वीक हाई  को छूआ है. इस मल्‍टीबैगर पैनी स्‍टॉक ने पर शेयर वैल्‍यू करीब 10 बुक की है. इस शेयर का वर्तमान वॉल्‍यूम 13,71,193 है जो इसके 20 दिनों के एवरेज वॉल्‍यूम 10,16,639 से काफी ज्‍यादा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Multibagger stock, Stock market, Stock tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks