मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान बोले, बस पहली जीत की बात है, फिर तो…


पुणे. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस इस सीजन में जूझ रही है और लगातार 4 हार झेलने के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक जहीर खान को लगता है कि यह बस पहली जीत दर्ज करने की बात है, जिसके बाद टीम का अभियान पटरी पर वापस आ जाएगा. जहीर हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह हो सकता है. भारत के पूर्व पेसर जहीर ने कहा, ‘अभी 11 लीग मैच और होने हैं. हमें वापसी करनी होगी. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं, यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है.’

जहीर ने शनिवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से मिली 7 विकेट की हार के बाद कहा, ‘कभी-कभार आप दबाव भरी परिस्थितियों पर खुद पर संशय करना शुरू कर देते हो. इसलिए हमें इसे भी ध्यान रखना होगा और ग्रुप को प्रेरित बनाए रखना होगा.’ उन्होंने साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, उन्हें टीम को जीत दिलाने की जरूरत है क्योंकि यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी.

 इसे भी देखें, मिलियन डॉलर का डांस देखने के लिए हो जाइए तैयार? मैच से पहले KKR के 2 खिलाड़ियों ने जमकर लगाए ठुमके

43 वर्षीय पूर्व पेसर ने कहा, ‘हमें लगातार जीत दर्ज करने करने पर ध्यान लगाना होगा, लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता.’ यह पूछने पर कि टीम इस सत्र में क्यों जूझ रही है तो उन्होंने कहा, ‘आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रूख बदल रहा होता है. हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाये हैं. इसलिये हमें इस पर ध्यान देना होगा. जो चीजें कारगर हो रही है, उन सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना होगा और इनसे ही आगे बढ़ना होगा. यह लंबा सत्र है इसलिए हमें बेहतर से बेहतर होना होगा.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians, Zaheer Khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks