रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में फाइनल हारी मुंबई टीम, इन 4 खिलाड़ियों को बताया ‘भविष्य’


नई दिल्ली. मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को 6 विकेट से मात दी और पहली बार खिताब जीतने का अपना सपना पूरा किया. मध्यप्रदेश की कप्तानी जहां आदित्य श्रीवास्तव संभाल रहे थे तो वहीं, मुंबई की कमान पृथ्वी शॉ के पास थी. पृथ्वी ने हार के बाद अपनी टीम की तारीफ की और साथ ही 4 खिलाड़ियों को ‘भविष्य’ बताया. उन्होंने कोच अमोल मजूमदार को मिलनसार बताया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में खेलने का खिलाड़ियों ने काफी लुत्फ उठाया

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के फाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहली पारी में 374 रन बनाए. इसके बाद मध्यप्रदेश ने 536 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मुंबई की दूसरी पारी 269 रन पर सिमटी जिससे मध्यप्रदेश को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य मिला. एमपी ने इसे 29.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और टीम पहली बार चैंपियन बनी.

इसे भी देखें, मध्यप्रदेश पहली बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, जानिए- कैसा रहा खिताब तक पहुंचने का सफर

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने खिताबी मुकाबले में मिली हार के बाद कहा, ‘जिस तरह से हमारी टीम ने खेल दिखाय, वह अविश्वसनीय था. टीम में बहुत सारे नए खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया. मध्यप्रदेश टीम बेहतर खेली.’

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर सकता था, लेकिन ग्राफ ऊपर-नीचे जाता है. शायद इस साल नहीं, लेकिन अगले साल पक्का. आप देख सकते हैं हमारी टीम में जो टैलेंट है- सरफराज खान, शम्स मुलानी, पारकर, अरमान जाफर- ये भविष्य हैं. कोच अमोल मजूमदार, मिलनसार रहे हैं. हमने उनके मार्गदर्शन में खेलने का लुत्फ उठाया.’

Tags: Hindi Cricket News, Mumbai, Prithvi Shaw, Ranji Trophy

image Source

Enable Notifications OK No thanks