मुंबई बनाम राजस्थान: अब तक दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर, जीत के बाद संजू की टीम के हौसले बुलंद


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 02 Apr 2022 10:45 AM IST

सार

2018 आईपीएल में राजस्थान और मुंबई के बीच आठ मैच खेले गए हैं। इनमें से पांच मैच राजस्थान के नाम रहे हैं, जबकि तीन मैच मुंबई की टीम जीती है। हालांकि पिछले दो मैच मुंबई के नाम रहे हैं। इस मैच में रोहित की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। 
 

ख़बर सुनें

आईपीएल का नौवां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इस मैच में जीत दर्ज कर राजस्थान के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतना चाहेगी। इस सीजन में मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। राजस्थान इस सीजन पहली टीम बनी थी, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी। आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। 

दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। वहीं 12 मैच राजस्थान की टीम जीती है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा है। 
Image preview


कागज पर सबसे मजबूत टीम है राजस्थान
राजस्थान की टीम इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। पहले मैच में टीम का प्रदर्शन भी आसा के अनुरूप रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य बनाया फिर गेंद के साथ भी कमाल किया। पावरप्ले के अंदर ही हैदराबाद के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट करके राजस्थान ने यह मैच शुरुआत से ही अपने पक्ष में कर लिया था। 

मुंबई के खिलाफ भी राजस्थान के बल्लेबाजों पर नजर रहेगी। जोश बटलर से लेकर यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीकक्ल, और कप्तान संजू सहित सभी बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेन्द्र चहल और अश्विन भी अच्छी लय में हैं। वहीं मुंबई की टीम पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाई थी। 177 का स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह थी कि बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज बेअसर साबित हुए थे। बल्लेबाजी में भी किशन के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। 
Image preview
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
मुंबई के खिलाफ राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए हैं। उन्होंने 416 रन बनाए हैं। वहीं मुंबई के लिए रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दोनों ने 316 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के मैच में धवल कुलकर्णी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन वो इस सीजन नहीं खेल रहे हैं और कमेंट्री कर रहे हैं। कुलकर्णी ने 17 विकेट लिए हैं। मुंबई के जसप्रीत बुमराह 14 विकेट के साथ दूसरे और जोफ्रा आर्चर 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, आर्चर पहले राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, अब वो मुंबई के साथ हैं। इस सीजन में आर्चर चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। 

विस्तार

आईपीएल का नौवां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इस मैच में जीत दर्ज कर राजस्थान के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतना चाहेगी। इस सीजन में मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। राजस्थान इस सीजन पहली टीम बनी थी, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी। आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। 

दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। वहीं 12 मैच राजस्थान की टीम जीती है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks