Mutual fund : 12 साल में इस फंड ने 8 गुना बढ़ा दिया पैसा, क्‍या आपने भी किया है इसमें निवेश?


हाइलाइट्स

यह फंड मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है.
एसबीआई स्‍मॉल कैप फंड ने एक साल में 13.87 फीसदी रिटर्न दिया है.
पिछले तीन साल में एसबीआई स्‍मॉल कैप फंड ने 29.71 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. म्‍यूचुअल फंड में बहुत से लोग पैसा लगाते हैं. इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसका कारण यह है कि पिछले कुछ सालों में कई म्‍यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. बढि़या रिटर्न देने वाले फंड्स में एसबीआई स्मॉल कैप फंड भी शामिल है. वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 4 स्टार और मॉर्निंगस्टार ने 5 स्टार रेटिंग दी है. यह फंड 9 सितंबर 2009 को का अस्त्तिव में आया था. एसबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का एयूएम (AUM) 30 सितंबर, 2022 तक 14,494 करोड़ था और इसका एनएवी 25 अक्टूबर, 2022 तक 128.14 रुपये था.

यह फंड मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है. इसके अलावा यह लार्ज और मिड-कैप फर्मों के साथ-साथ डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करता है. पिछले 12 वर्षों में इसने 20.46% का वार्षिक रिटर्न दिया है. चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के आधार पर एसबीआई स्‍मॉल कैप फंड ने एक साल में 13.87 फीसदी रिटर्न दिया है. इसने इस अवधि में बीएसई सेंसेक्‍स टीआरआई परफोर्मेंस से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. बीएसई सेंसेक्‍स टीआरआई ने पिछले एक साल में 1.64 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें-  Gold-Silver Price Today : छठ के लिए खरीदना है सोना, आज और हो गया सस्‍ता, चेक करें ताजा रेट

5 साल में दिया 18.15 फीसदी रिटर्न
पिछले तीन साल में एसबीआई स्‍मॉल कैप फंड ने 29.71 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में एसएंडपी बीएसई 250 स्‍मॉल कैप इं‍डेक्‍स टीआरआई का परफॉर्मेंस 26.34 फीसदी और बीएसई सेंसेक्‍स टीआरआई रिटर्न 15.39 फीसदी है. पिछले पांच सालों की बात करें तो एसबीआई स्‍मॉल फंड ने एसएंडपी बीएसई 250 स्‍मॉल कैप इं‍डेक्‍स टीआरआई और बीएसई सेंसेक्‍स टीआरआई से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. बीएसई 250 स्‍मॉल कैप इं‍डेक्‍स का इस अवधि में रिटर्न 10.12 फीसदी है, जबकि बीएसई सेंसेक्‍स टीआरआई रिटर्न 14.22 फीसदी है. वहीं, एसबीआई स्‍मॉल फंड का रिटर्न पिछले पांच सालों में 18.15 फीसदी रहा है.

निवेश पर प्रभाव
अगर किसी व्‍यक्ति ने 1 साल पहले इस फंड में 10,000 रुपये लगाए थे तो अब उसका निवेशक बढ़कर 11,387 हो गया होगा. इसी तरह 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने फंड में 10,000 का निवेश किया था तो अब तक उसका निवेश डबल होकर 21838.95 हो गया है. इसी तरह 5 साल पहले फंड में किया गया 10,000 का निवेश अब 23046.59 रुपये हो गया है. 12 साल पहले अगर किसी व्‍यक्ति ने इस फंड में 10,000 रुपये लगाए थे तो आज उसे 11,3791 रुपये मिल रहे हैं.

Tags: Business news in hindi, Investment, Investment tips, Mutual fund

image Source

Enable Notifications OK No thanks