Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding: एक बड़ी वजह के चलते नयनतारा की शादी में नहीं आएंगी सामंथा! जानें


साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) 9 जून, गुरुवार को चेन्नई में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों चेन्नई में महाबलीपुरम में सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें और वादे करेंगे. शादी से पहले दोनों 7 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब वो शुभ घड़ी आ गई है जब वो एक-दूजे के हो जाएंगे. इनकी वेडिंग में रजनीकांत (Rajinikanth) जैसे सुपरस्टार्स शामिल होंगे और फंक्शन की तमाम तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि उनकी बेस्टी सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) शादी में शामिल नहीं होंगी. हालांकि, वो इसमें आने के लिए काफी एक्साइटेड थीं.

पिंकविला की खबरों की मानें तो इसमें सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ‘सामंथा नयनतारा और विग्नेश (nayanthara and vignesh shivan wedding) की शादी के लिए काफी एक्साइटेड थीं. इनके बीच नजदीकियां फिल्म Kaathuvaakula Rendu Kaadhal के शूट के दौरान बढ़ीं, जिसके बाद सामंथा इनके वेडिंग फंक्शन में आने के लिए सुपर एक्साइटेड थीं. हालांकि, अब वो नहीं शामिल हो सकेंगी.’ इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूट की वजह से काफी बिजी हैं और उनका सारा शेड्यूल पैक है. इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म ‘खुशी’ के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि सामंथा (Samantha) को करण जौहर (Karan Johar) के 50वें बर्थडे पर भी आमंत्रित किया गया था. मगर वो बिजी शेड्यूल की वजह से वहां भी नहीं जा पाई थीं. नयनतारा (Nayanthara-Samantha) की शादी पर वापस आते हैं. नयनतारा और विग्नेश की शादी कॉलीवुड की बहुचर्चित शादियों में से एक रही है. इनकी शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हो सकेंगे. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ही लोगों को रिसेप्शन भी दिया जाएगा.

2021 में नयनतारा ने की थी सगाई
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपने रिश्ते को पूरी तरह से तब ऑफिशियल कर दिया था जब कपल ने 2021 में सगाई की थी. अपनी सगाई की जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. इसके अलावा अगर नयनतारा और विग्नेश (Nayanthara-Vignesh Shivan love Story) की लव स्टोरी की बात की जाए तो बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी. विग्नेश इसके डायरेक्टर थे. इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.

आपको बता दें कि नयनतारा (Nayanthara Real name) का असली नाम डायना मरियम कुरियन है और वो विग्नेश से पहले प्रभु देवा के साथ रिश्ते में थीं. बताया जाता है कि दोनों लिव इन में भी रहे थे. कहा ये भी जाता है कि इनकी वजह से एक्टर ने अपना शादीशुदा घर भी छोड़ दिया था.

Tags: Nayanthara, Samantha akkineni, South Indian Actress

image Source

Enable Notifications OK No thanks