नीना गुप्ता ने महिलाओं को कपड़ों को लेकर जज करने वालों को सुनाई खरी-खोटी, वीडियो वायरल


बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मन में आई बात को बोलने से पीछे नहीं हटती हैं. जिसकी वजह से नीना गुप्ता को फैंस बहुत पसंद करते हैं. नीना गुप्ता ने इस बार  उन लोगों की क्लास लगाई है जो महिलाओं को उनके कपड़े देखकर जज करते हैं.  नीना गुप्ता ने जिस तरह से ट्रोल्स को डांटा है उसमें लोगों को उनका प्यार नजर आ रहा है. नीना गुप्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

नीना गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सच कहूं तो. वीडियो में नीना गुप्ता कहती हैं कि ऐसा लगा मुझे ये इसलिए पोज करना है क्योंकि ऐसा लगता है कि जो लोग सेक्सी टाइप कपड़े पहनते हैं जैसे कि मैंने पहने हुए हैं. वो ऐसे ही होते हैं, बेकार के.

नीना गुप्ता ने बताई अपनी क्वालिफिकेशन
नीना गुप्ता उसके बाद कहती हैं कि मैं आपको बता दूं मैंने संस्कृत में पढ़ाई की हुई है और भी बहुत कुछ चीजें की हुई हैं. इसलिए कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए. ट्रोल करने वालों समझ लो.


यूजर्स बोले ये बात
नीना गुप्ता का इस तरह से ट्रोल्स को डांटना बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा-इतने प्यार से कभी किसी ने ट्रोलर्स को डांटा नहीं होगा. आप बहुत स्वीट हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- प्यार हो आप नीना जी. एक यूजर ने लिखा- क्या दमदार बात कही हैं नीना जी, ताकत देने वाली बात.आई लव यू, मिस यू.

आपको बता दें कुछ दिनों पहले साउथ की एक्ट्रेस सामंथा ने उन लोगों की क्लास लगाई थी जिन्होंने उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया था. सामंथा ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगाई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता जल्द ही अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ गुड बाय में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा के साथ ऊंचाई में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: परिवार की अनदेखी, बच्चों से दूरी… तलाक पर खुलकर बोले आमिर खान, कहा- ‘मुझसे बड़ी गलती हुई’

बच्चन पांडे के सेट पर कृति सेनन हर बार करती थीं डायरेक्टर से स्पेशल रिक्वेस्ट, रिलीज से पहले खोला राज



image Source

Enable Notifications OK No thanks