NEET UG 2022 Live: क्या स्थगित होगी नीट यूजी परीक्षा? दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू


03:16 PM, 14-Jul-2022

NEET 2022 Live Updates : तनाव सिर्फ पढ़ाई से दूर होगा

NEET 2022 यूजी परीक्षा की टालने की मांग की वजह सुनकर अदालत ने असहमति जताई है। उच्च न्यायालय ने कहा कि छात्रों को परीक्षा का तनाव है तो उसे दूर करने के लिए पढ़ाई करें। सिर्फ तैयारी से ही तनाव को दूर किया जा सकता है। 

03:12 PM, 14-Jul-2022

नीट यूजी परीक्षा : याचिकाकर्ता छात्र हैं, इसलिए सख्ती नहीं

जस्टिस संजीव नरूला ने दलीले सुनने के बाद कहा कि याचिकाकर्ता छात्र हैं, इसलिए अदालत सख्त रूख नहीं अपना रही है। अन्यथा इस गुमराह याचिका को जुर्माने के साथ ही खारिज कर दिया जाता।

03:07 PM, 14-Jul-2022

NEET UG Hearing in Delhi HC

Delhi HC ने याचिकाकर्ता से NEET UG 2022 परीक्षा को टालने की अन्य कारणों के विस्तार से बताने के लिए कहा है। इस संबंध में याचिकाकर्ता अपना पक्ष रख रहे हैं।

03:03 PM, 14-Jul-2022

Delhi HC Postpone NEET UG 2022 Hearing Update

Postpone NEET UG 2022 की मांग को लेकर जारी सुनवाई में याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अप्रैल के बाद में बोर्ड एग्जाम निर्धारित थे जोकि जून में खत्म हुए हैं। इनके तुरंत बाद नीट परीक्षा निर्धारित कर दी गई है। 

03:02 PM, 14-Jul-2022

Postpone NEET UG 2022 Delhi HC Hearing Update

इस पर हाईकोर्ट की पीठ ने पूछा कि आत्महत्या के कारण कुछ और भी हो सकते हैं। एनटीए परीक्षा कार्यक्रम अप्रैल में निर्धारित किया था। उसके बाद से आप अब तक क्या कर रहे थे?

02:58 PM, 14-Jul-2022

NEET UG 2022: Delhi HC Hearing Update

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने कहा कि 18 लाख उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। अब तक 17 उम्मीदवार आत्महत्या कर चुके हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने से तनाव बढ़ रहा है।

02:57 PM, 14-Jul-2022

NEET UG 2022: Delhi HC Starts Hearing

NEET UG परीक्षा टालने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। याची पक्ष की ओर से दलीले दी जा रही हैं। 

02:42 PM, 14-Jul-2022

NEET UG 2022 Postponed: HighCourt Resumes Post Lunch Proceedings

दिल्ली उच्च न्यायालय ने लंच के बाद निर्धारित मामलों की सुनवाई शुरू कर दी है। जस्टिस संजीव नरूला की पीठ जल्द ही नीट यूजी परीक्षा के मामले की भी सुनवाई करेगी। 

02:35 PM, 14-Jul-2022

Postpone NEET UG 2022: लंच के बाद होनी है सुनवाई

नीट यूजी परीक्षा टालने की मांग याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट लंच के बाद सुनवाई करेगा। मामला 46वें नंबर पर सूचीबद्ध है। बेंच लंच के बाद ढाई बजे से सुनवाई प्रारंभ करेगी। इसके बाद तय क्रम पर नीट यूजी परीक्षा स्थगित करने का मामला सुना जाएगा। 

02:30 PM, 14-Jul-2022

NEET UG 2022: दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई है याचिका

इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट के एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी कर दिए हैं। NEET को स्थगित करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है। 

02:29 PM, 14-Jul-2022

परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार

परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र कई दिनों से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। 

01:49 PM, 14-Jul-2022

NEET UG 2022 Live: क्या स्थगित होगी नीट यूजी परीक्षा? दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 परीक्षा रविवार, 17 जुलाई, 2022 को प्रस्तावित है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks