नया रिकॉर्डः मोदी सरकार के लक्ष्य से ज्यादा रहा निर्यात, 418 अरब डॉलर के सामानों की विदेशों में हुई बिक्री


नई दिल्ली. निर्यात के मोर्चे पर वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत ने इस दौरान 417.81 अरब डॉलर का निर्यात करने में सफलता पाई है. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मोदी सरकार ने 2021-22 में 400 अरब डॉलर का निर्यात करने का लक्ष्य रखा था जिसे वित्त वर्ष खत्म होने से 10 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया था. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ही उद्योगपतियों का आभार जताया था और उन्हें धन्यवाद कहा था.

मार्च में भी रिकॉर्ड निर्यात

सूत्रों ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम महीने मार्च में भी निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर रहा. इस दौरान देश से 40.38 अरब डॉलर के सामानों का निर्यात किया गया. फिलहाल सरकार ने निर्यात का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. ये प्रोविजनल आंकड़ा है. अंतिम आंकड़े में और बढ़ोतरी की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- मार्च में GST कलेक्‍शन ने तोड़े रिकॉर्ड, सरकारी खजाने को मिले ₹1.42 लाख करोड़

आयात में भी आई तेजी

देश से निर्यात बढ़ने के साथ-साथ 2021-22 में विदेश से आयात भी बढ़ा है. इसकी मुख्य वजह कच्चा तेल, सोना सहित अन्य कमोडिटी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई तेजी है. इसकी वजह से भारत के आयात बिल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2021-22 में भारत का आयात बढ़कर 610.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले 9 साल में सबसे ज्यादा है. मार्च 2022 में विदेश से 59.07 अरब डॉलर के सामानों का आयात भारत ने किया है. इसकी वजह से मार्च में व्यापार घाटा भी बढ़कर 18.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Tags: Export, Import-Export, Indian export, Manufacturing and exports

image Source

Enable Notifications OK No thanks