NIRF Rankings 2022 : IIT मद्रास है देश का बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज, देखें पूरी लिस्‍ट


आईआईटी मद्रास भारत का टॉप बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज है। शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार, इ‍ंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी (IIT) मद्रास ने लगातार चौथे साल देश के शैक्षणिक संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। IIT मद्रास ने इंजीनियरिंग कैटिगरी में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को 2022 की रैंकिंग जारी की। ओवरऑल कैटिगरी में IIT मद्रास के बाद IISc बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है जबकि IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। विश्वविद्यालयों में IISc बेंगलुरु पहले स्‍थान पर, जेएनयू दूसरे नंबर पर और तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया है।

जैसा कि हमने बताया, NIRF रैंकिंग 2022 में IIT मद्रास बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसके बाद IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे सबसे बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। हम यहां देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूशंस की जानकारी दे रहे हैं। 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, मद्रास
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, दिल्‍ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, बॉम्‍बे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, कानपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, खड़गपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, रूड़की
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, गुवाहाटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, तिरुचिरापल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी, सुरथकाल

फार्मेसी संस्थानों में जामिया हमदर्द ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। नेशनल इंस्टि‍ट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद इस कैटिगरी में दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।

इस कैटिगरी के 10 बेस्‍ट कॉलेजों में से 5 दिल्ली से हैं, जिसमें मिरांडा हाउस चार्ट में सबसे ऊपर है। हिंदू कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि चेन्नई का प्रेसीडेंसी कॉलेज तीसरे स्थान पर है।

एम्स दिल्ली को देश का बेस्‍ट मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया है। उसके बाद पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और सीएमसी, वेल्लोर का स्थान है। IIM अहमदाबाद देश का सबसे अच्छा मैनेजमेंट इंस्टिट्यूशन है, उसके बाद IIM बेंगलुरु और IIM कलकत्ता हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks