Smart Tv सेगमेंट में Nokia ने मचाया तहलका, एक-साथ उतारे 5 नए टीवी, कीमत 14,499 रुपये से शुरू


Nokia Smart Tvs की एक नई रेंज को ग्राहकों के लिए भारत में लॉन्च कर दिया गया है, बता दें कि कंपनी ने एक साथ 5 नए टीवी मॉडल्स अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ उतारे हैं। इस नई टीवी रेंज में 32 इंच से 55 इंच तक के टीवी मॉडल्स शामिल हैं, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पांच नए टीवी मॉडल्स में से दो नए एचडी और फुल-एचडी रिजॉल्यूशन तो वहीं तीन मॉडल्स 4K UHD रिजॉल्यूशन आपको ऑफर करेंगे।

Nokia TV Price in India
32 इंच वाले Nokia Tv मॉडल की कीमत 14,499 रुपये, 40 इंच वाले टीवी मॉडल की कीमत 21,990 रुपये तय की गई है। वहीं, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वाले मॉडल्स को ग्राहक क्रमश: 27,999 रुपये, 33,990 रुपये और 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

उपलब्धता की बात करें तो टीवी मॉडल्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं, बता दें कि Flipkart Big Savings Day sale में ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Nokia LED TV: फीचर्स
32 इंच वाला मॉडल 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन देगा क्योंकि यह एक एचडी रेडी टीवी तो वहीं 40 इंच वाला मॉडल फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के साथ उतारा गया है जो आपको 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

सबसे पहले हम बात करते हैं 4K UHD सीरीज की तो 4K वाले तीन मॉडल्स हैं जो आपको 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ मिल जाएंगे। तीनों ही मॉडल्स आपको 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएंगे। टीवी डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 सपोर्ट करता है। तोनों ही डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

अब बात कुछ ऐसे फीचर्स की जो कॉमन हैं और आपको दोनों ही मॉडल्स में मिल जाएंगे जैसे कि 24 वॉट स्पीकर, डुअल-बैंड वाई-फाई, एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आपको रिमोट पर Amazon Prime Video, यूट्यूब, Netflix बटन मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट्स और हेडफोन जैक शामिल है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks