‘अब उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा…’ सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका


नई दिल्ली. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जल्द ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल में 134 रन की पारी खेली, जिसके दम पर मुंबई की टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी में 374 रन बनाने में सफल रही.

सरफराज रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 4 शतक और दो अर्धशतक के दम पर 937 रन बना चुके हैं. वह इस मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज इस साल के अंत में खेलना है.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने क्या जो रूट की नकल की? माइकल वॉन ने कुछ यूं लिए मजे, VIDEO वायरल

Birthday special: शादी के बगैर पिता बनने जा रहा ये स्टार क्रिकेटर… जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘ अब उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. उनका प्रदर्शन उनकी कौशल और क्षमता के बारे में बता रहा है और भारतीय टीम में कइयों पर दबाव डाल रहा है. जब चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे तो वह इसके बारे में निश्चिंत होंगे. उन्होंने पिछले साल इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया था. वह एक शानदार फील्डर भी हैं.’

‘मेरा लक्ष्य विकेट गंवाना नहीं था’ 
सरफराज ने 2019-20 रणजी सीजन में 928 रन बनाए थे. वह 2 रणजी में 900 से अधिक रन बनाने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सरफराज ने फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कहा था, ‘यह रणजी ट्रॉफी में खेली गई मेरी अब तक बेस्ट पारी है. क्योंकि यह फाइनल मुकाबला है और यह पारी उस समय आई जब मेरी टीम मुश्किल में थी. हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. मेरा लक्ष्य यही था कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे आउट नहीं होना है.’

Tags: BCCI, India cricket team, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks