अब नहीं करनी पड़ेगी फोटो एडिटिंग! iPhone पर एक क्लिक में मिलेगी DSLR जैसी फोटो


नई दिल्ली| फोटोग्राफी के शॉक रखने वाले लोग अक्सर आईफोन (iPhone) का इस्तेमाल करते हैं| आईफोन में प्रीमियम कैमरा दिया गया है जो क्वालिटी इमेज कैप्चर करता है| इमेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को फोन में अलग-अलग फोटो एडिटिंग ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं| लेकिन, अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप ये काम बिना किसी ऐप के भी कर सकते हैं| एप्पल का करंट में सेल होने वाला आईफोन 13 कई नए फोटो कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आता है| जब आप पोट्रेट मोड में या फोकस में पिक क्लिक करते हैं तो बैकग्राउंड (Blur Background) में मौजूद ऑब्जेक्ट ब्लर हो जाते हैं| कई बार यूजर्स को इमेज के बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल करना पड़ता है| iPhone में ये काम आसानी से किया जा सकता है| iPhone 13 के कैमरा ऐप में अलग-अलग फोटोग्राफी स्टाइल दिए गए हैं, जिन्हें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं|

iPhone 13 सीरीज का कैमरा
iPhone 13 में यूजर्स फोटो की ट्यून को एडिट करने के लिए रिच कंट्रास्ट, वाइब्रेंट, वार्म या कूल के बीच एक प्रीसेट चुनें सकते हैं| जिसे सेट करने के बाद हर बार फोटो मोड में एक शॉट कैप्चर करने पर इसका इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स पर मैक्रो फोटोग्राफी फीचर दिया गया है| इनमें नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है जो बेहतर लेंस और ऑटो-फोकस सिस्टम से लैस है| ये कैमरा 2 मिलीमीटर के करीब शार्प फोकस के साथ शानदार क्लोज-अप में इमेज कैप्चर करता है| iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स सहित मैक्रो फिल्म फीचर भी दिया गया है|

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप प्रोफाइल पर ब्लर बैकग्राउंड वाली इमेज देखी होंगी। अगर आप भी अपनी इमेज ऐसे लुक में क्लिक करना चाहते हैं, तो आपको अलग से किसी ऐप का DSLR की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप केवल इन सिंपल स्टेप्स का इस्तेमाल करके ये काम कर सकते हैं|

iPhone पर ऐसे करें फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर:
स्टेप 1: अपने iPhone पर कैमरा ऐप को क्लिक करके ओपन करें
स्टेप 2: शटर बटन के ऊपर दी गई लिस्ट से पोर्ट्रेट का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: जब आप पोर्ट्रेट बटन पर टैप करते हैं, तो ऑप्शन का एक नया सेट सामने आएगा, जिसमें स्टूडियो लाइट, नेचुरल लाइट, कंटूर लाइट और दूसरे ऑप्शन शामिल हैं।
स्टेप 4: अपने iPhone के कैमरे को ऑब्जेक्ट के करीब लाएं और ऑन-स्क्रीन डायरेक्शन को फॉलो करें।
स्टेप 5: एक बार जब आपका पोर्ट्रेट मोड सेट हो जाएगा तो बैनर येलो कलर का हो जाएगा।
स्टेप 6: अब शटर बटन को प्रेस कर दें|

Source link

Enable Notifications OK No thanks