मंगलवार के दिन इन 5 चीजों का हनुमान जी को लगाएं भोग, कट जाएंगे सभी दोष


hanuman ji- India TV Hindi
Image Source : TWITTER @NANDAJI1958
hanuman ji

Highlights

  • मंगलावर के दिन अक्सर लोग हनुमान जी को बूंदी चढ़ाते हैं
  • काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट पंचमेवा के नाम से जाने जाते हैं

हिंदू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना गया है। इन्हें कई और नामों से जाना जाता है जैसे कि रामभक्त हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इन नामों को सच्चे मन से लेने से आपकी हर मुराद पूरी हो जाती है। मंगलवार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन भी किया जाता है। 

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को या फिर हनुमान जयंती के दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं। आप भी अगर बजरंगबली को प्रसाद चढ़ाने की सोच रहे हैं तो कुछ खास चीजों को चढ़ाने से बजरंग बली खुश हो सकते हैं तो चलिे जानते हैं इनके बारे में-

बूंदी-


मंगलावर के दिन अक्सर लोग हनुमान जी को बूंदी चढ़ाते हैं। बूंदी का भोग हनुमाम जी को बहुत प्रिय है इसीलिए इसे चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

पंच मेवा-

काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट पंचमेवा के नाम से जाने जाते हैं। इसका भी हनुमानजी को भोग लगता है। माना जाता है कि इसके भोग से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। 

बेसन का लड्डू-

मंगलवार के दिन भगवान को बेसन का भोग लगाना चाहिए। इस दिन बेसन का लड्डू भोदग लगाने से जिंदगी में मिठास रहती है और सभी काम पूरे होते हैं।

तुलसीदल-

हनुमान जी को तुलसीदल अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी तुलसीदल से ही तृप्त होते हैं। उनको तुलसीदल की माला अर्पित करें। हर मंगलवार को माला अर्पित करने से समृद्धि बनी रहती है। 

पान-

यदि आपके जीवन में कोई संकट है या ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप मंगलवार के दिन किसी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें। इससे आपकी सबी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।



image Source

Enable Notifications OK No thanks