Mother’s Day: मदर्स डे के मौके पर तमिलनाडु की इडली अम्मा को उपहार में मिला नया घर, आनंद महिंद्रा की पहल


सार

देश की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे पर तमिलनाडु की इडली अम्मा को उपहार में नया घर दिया है। केवल एक रुपये में इडली बेचने वाली इडली अम्मा की मदद के लिए उठाए गए इस कदम का सोशल मीडिया पर लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है।

ख़बर सुनें

इडली अम्मा के नाम से मशहूर तमिलनाडु के वडिवेलम्पलयम की रहने वाली एम कमलाथल को मदर्स डे के अवसर पर देश के प्रख्यात कारोबारी आनंद महिंद्रा की ओर से एक तोहफा मिला है। महंगाई के इस दौर में भी महज एक रुपये में इडली बेचने वाली इडली अम्मा को आनंद महिंद्रा ने एक घर दिया है। 

महिंद्रा ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को, जिसने अपना पूरा जीवन सभी लोगों को खुशियां बांटने में लगा दिया, छोटी सी खुशी देने की कोशिश करने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। बता दें कि पिछले लगभग 37 साल से इडली अम्मा प्रवासियों और जरूरतमंदों को केवल एक रुपये में इडली दे रही हैं। 

आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें इडली अम्मा कहती हैं कि महिंद्रा के एक अधिकारी पुगाल मेरी झोपड़ी में आए थे। यह झोपड़ी बहुत छोटी थी। मैंने उनसे अपने लिए एक नए घर का अनुरोध किया था। अधिकारी ने उनसे इस बारे में पूरी कोशिश करने का वादा किया था।

वीडियो के अनुसार इडली अम्मा के नए घर के लिए सबसे पहले भूमि पंजीकरण का काम पूरा किया गया। इसके बाद महिंद्रा लाइफस्पेस ने एक घर की योजना तैयार की। भूमि पूजन के बाद घर का निर्माण शुरू किया गया। आज मदर्स डे के मौके पर इडली अम्मा ने गृह प्रवेश किया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने महिंद्रा को बताया देश का गौरव
इस घर में उनके लिए एक विशेष रसोई बनाई गई है। वीडियो में यह मौका देने के लिए इडली अम्मा को आभार भी व्यक्त किया गया है। परोपकार के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स महिंद्रा को सही मायनों में देश का गौरव बता रहे हैं।

विस्तार

इडली अम्मा के नाम से मशहूर तमिलनाडु के वडिवेलम्पलयम की रहने वाली एम कमलाथल को मदर्स डे के अवसर पर देश के प्रख्यात कारोबारी आनंद महिंद्रा की ओर से एक तोहफा मिला है। महंगाई के इस दौर में भी महज एक रुपये में इडली बेचने वाली इडली अम्मा को आनंद महिंद्रा ने एक घर दिया है। 

महिंद्रा ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को, जिसने अपना पूरा जीवन सभी लोगों को खुशियां बांटने में लगा दिया, छोटी सी खुशी देने की कोशिश करने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती। बता दें कि पिछले लगभग 37 साल से इडली अम्मा प्रवासियों और जरूरतमंदों को केवल एक रुपये में इडली दे रही हैं। 

आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें इडली अम्मा कहती हैं कि महिंद्रा के एक अधिकारी पुगाल मेरी झोपड़ी में आए थे। यह झोपड़ी बहुत छोटी थी। मैंने उनसे अपने लिए एक नए घर का अनुरोध किया था। अधिकारी ने उनसे इस बारे में पूरी कोशिश करने का वादा किया था।

वीडियो के अनुसार इडली अम्मा के नए घर के लिए सबसे पहले भूमि पंजीकरण का काम पूरा किया गया। इसके बाद महिंद्रा लाइफस्पेस ने एक घर की योजना तैयार की। भूमि पूजन के बाद घर का निर्माण शुरू किया गया। आज मदर्स डे के मौके पर इडली अम्मा ने गृह प्रवेश किया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने महिंद्रा को बताया देश का गौरव

इस घर में उनके लिए एक विशेष रसोई बनाई गई है। वीडियो में यह मौका देने के लिए इडली अम्मा को आभार भी व्यक्त किया गया है। परोपकार के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स महिंद्रा को सही मायनों में देश का गौरव बता रहे हैं।





Source link

Enable Notifications OK No thanks