एक बार फिर कोरोना का खौफ : नोएडा के एक स्कूल की कक्षाओं में कई छात्र संक्रमित, गाजियाबाद के दो स्कूलों में पांच बच्चे पॉजिटिव


अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Mon, 11 Apr 2022 12:51 PM IST

सार

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले एक बार फिर गति पकड़ने लगे हैं। एक ओर जहां दिल्ली में बीते कुछ दिनों से 150 के आसपास नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं वहीं एनसीआर के शहरों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी नए मामले तेजी पकड़ रहे हैं।

ख़बर सुनें

नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल की तीन कक्षाओं में कुछ छात्राओं को कोरोना होने का मामला सामने आया है। बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी एहतियात के उपाय अपनाने के साथ ही एक सर्कुलर जारी कर अन्य अभिभावकों को भी इस संबंध में जानकारी दी है।

वहीं एक ही स्कूल की तीन कक्षाओं में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, कक्षा 9वीं के सेक्शन ई और 12वीं के सेक्शन बी व डी में कुछ छात्र कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

फिलहाल तीनों कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। संदिग्ध होने पर अन्य छात्रों को भी कोविड जांच कराने के लिए कहा गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

नोएडा में फिर गति पकड़ रहा कोरोना

नोएडा में कोरोना संक्रमण फिर से गति पकड़ने लगा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि सप्ताह भर से दैनिक मामले 10 के करीब ही थे। हालांकि, जिले में 12 लोग 24 घंटे में इस बीमारी से ठीक भी हो गए। जिले में सक्रिय केस 54 हैं। अब तक कुल 98687 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 98143 ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो निजी स्कूलों के पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से दोनों स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। स्कूल अब 19 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास लेंगे। अभयखंड -3 स्थित निजी स्कूल के दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

स्कूल के प्रशासनिक सहायक ने बताया कि है कि जूनियर और सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। इसके बाद अलग-अलग दिन अवकाश होने से स्कूल अब 19 अप्रैल को खुलेगा। इसके अलावा वैशाली के एक निजी स्कूल में भी तीन छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभिभावकों से मिली सूचना के बाद स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

विस्तार

नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल की तीन कक्षाओं में कुछ छात्राओं को कोरोना होने का मामला सामने आया है। बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी एहतियात के उपाय अपनाने के साथ ही एक सर्कुलर जारी कर अन्य अभिभावकों को भी इस संबंध में जानकारी दी है।

वहीं एक ही स्कूल की तीन कक्षाओं में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, कक्षा 9वीं के सेक्शन ई और 12वीं के सेक्शन बी व डी में कुछ छात्र कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

फिलहाल तीनों कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। संदिग्ध होने पर अन्य छात्रों को भी कोविड जांच कराने के लिए कहा गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

नोएडा में फिर गति पकड़ रहा कोरोना

नोएडा में कोरोना संक्रमण फिर से गति पकड़ने लगा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि सप्ताह भर से दैनिक मामले 10 के करीब ही थे। हालांकि, जिले में 12 लोग 24 घंटे में इस बीमारी से ठीक भी हो गए। जिले में सक्रिय केस 54 हैं। अब तक कुल 98687 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 98143 ठीक हो चुके हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks