50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ OnePlus 10RT लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां आया नजर


हालिया रिपोर्ट की मानें तो OnePlus 10RT जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। बताया जाता है कि स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया है। एक टिपस्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है। OnePlus 10RT के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पहले इसी मॉडल नंबर के साथ जानकारी दी गई थी। OnePlus 10RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जल्द ही एक नया OnePlus स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2413 के साथ BIS इंडिया सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर अप्रूव्ड के तौर पर देखा गया है। 91Mobiles की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जल्द ही एक नया OnePlus स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2413 के साथ BIS इंडिया सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर अप्रूव्ड के रूप में देखा गया है। एक पिछली रिपोर्ट ने OnePlus 10RT के लिए समान मॉडल नंबर की जानकारी दी थी।
 

OnePlus 10RT के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

91Mobiles की रिपोर्ट में टिप्सटर मुकुल शर्मा का हवाला देते हुए OnePlus 10RT के कुछ स्पेसिफिकेशंस साझा किए गए हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। डिस्प्ले के तौर पर इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। कैमरा सेटअप के तौर पर यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। स्टोरेज के तौर पर यह 8GB RAM + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे दो वेरिएंट में आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12 पर चल सकता है।

OnePlus 10RT के बारे में पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि यह 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर f / 1.88 अपर्चर के साथ 84.4 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आया था। बताया जाता है कि इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा f / 2.25 अपर्चर और 119.7 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ मिलता है। OnePlus 10RT में तीसरा रियर कैमरा f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल लेंस आने की उम्मीद है। ऐसा बताया जाता है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 कैमरा f / 2.45 अपर्चर, 82.3 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और EIS आ सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks