64MP कैमरा और 12GB RAM से लैस OnePlus Ace Racing Edition लॉन्च, जानें क्यों खास है यह स्मार्टफोन


OnePlus ने मंगलवार को OnePlus Ace Racing Edition बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया OnePlus स्मार्टफोन OnePlus Ace के बाद लेटेस्ट OnePlus Ace सीरीज में नया मॉडल है। OnePlus Ace पहले चीन में लॉन्च किया गया था और हाल ही में भारत में OnePlus 10R के तौर पर आया है। OnePlus Ace Racing Edition में कस्टम डिजाइन MediaTek Dimensity 8100-Max SoC प्रोसेसर और 12GB RAM दी गई है। इस स्मार्टफोन में 120Hz की डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा OnePlus Ace Racing Edition में फास्ट चार्जिंग के लिए 67W तक सपोर्ट मिलता है। आइए इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

OnePlus Ace Racing Edition की कीमत

कीमत की बात की जाए तो OnePlus Ace Racing Edition के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी कि भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 23,000 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी कि भारतीय बाजार के हिसाब से 25,300 रुपये है। टॉप ऑफ द लाइन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 यानी कि भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 28,800 रुपये है।
उपलब्धता की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन चीन में 31 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन पर लिमिटेड पीरियड के लिए CNY 200 यानी कि करीब 2,300 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Athletics Grey और Lightspeed ​​Blue में उपलब्ध होगा।

OnePlus Ace Racing Edition की ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के बारे में ऑफिशियल डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। हालांकि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एक अलग नाम के साथ आने की उम्मीद है।
 

OnePlus Ace Racing Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो OnePlus Ace Racing Edition में 6.59 इंच की फुल HD+ LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सेंपलिंग रेट दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100-Max SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में f/2.05 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks