10,090mAh बैटरी के साथ OnePlus Pad की भारत में टेस्टिंग शुरू, ‘रीव्स’ कोडनेम से हुआ स्पॉट


कहा जाता है कि वनप्‍लस अपने पहले टैबलेट OnePlus Pad पर काम कर रहा है। अब ताजा जानकारी मिली है कि कंपनी ‘रीव्स’ कोडनेम के साथ इंडिया में एक डिवाइस को टेस्‍ट कर रही है। इस डिवाइस को OnePlus Pad माना जा रहा है। यह बताता है कि नया वनप्लस टैबलेट जल्द ही इ‍ंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। आगामी टैबलेट के Android 12L पर चलने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 SoC से लैस किया जा सकता है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बताया जाता है कि OnePlus Pad को इंडिया में ट्रेडमार्क किया गया है।

Mysmartprice की एक रिपोर्ट में जाने-माने टिपस्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि OnePlus का एक प्रोडक्‍ट जिसका कोडनेम OnePlus रीव्स है, इंडिया में टेस्टिंग फेज में चला गया है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस OnePlus Pad है। इससे पहले कुछ रिपोर्टों में बताया गया था कि OnePlus Pad को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। 

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस पैड की कीमत 2,999 युआन (लगभग 34,500 रुपये) हो सकती है।

हाल ही में एक रिपोर्ट ने यह संकेत दिया है कि OnePlus Pad ट्रेडमार्क को इंडिया में रजिस्‍टर किया गया है। बताया जाता है कि इस टैब को इंडिया में टेस्‍ट किया जा रहा है। टैबलेट के लिए पिछले साल जुलाई में ट्रेडमार्क फाइल किया गया था। इस टैबलेट ने कई यूरोपीय और यूरेशियन इलाकों में प्रोडक्‍शन के फेज में एंट्री कर ली है। 
 

OnePlus Pad में इन स्‍पेसि‍फ‍िकेशंस की है अफवाह 

बताया जाता है कि OnePlus Pad टैब Android 12L ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा। इसमें 12.4 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिसे 6GB रैम का सपोर्ट होगा। 

इस टैबलेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है। यह टैब 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर कर सकता है। कहा जाता है कि वनप्लस पैड में 10,090mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks