50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus लाएगी सबसे सस्ता स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस से मचाएगा धमाल


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के रहस्यमय स्मार्टफोन को FCC अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है। इस सर्टिफिकेशन से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। जो डिटेल्स पता चली हैं उससे साफ होता है कि यह एक किफायती स्मार्टफोन होने वाला है। इसलिए ऐसा लगता है कि यह नॉर्ड ब्रांडेड स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री ले सकता है।

मॉडल नंबर CPH2469 के साथ आने वाले OnePlus स्मार्टफोन के FCC डॉक्यूमेंट से साफ होता है कि यह एक 4G LTE स्मार्टफोन है। FCC फाइलिंग में एक डॉक्यूमेंट है, जिसमें बताया गया है कि ओप्पो, OnePlus को अपनी कंपनी के नाम से ओप्पो फोन (CPH2387 मॉडल नंबर) का मार्केटिंग करने के लिए ऑथोराइज कर रहा है। आपको बता दें कि CPH2387 स्मार्टफोन हाल ही में थाईलैंड में Oppo A57 4G मार्केटिंग नाम के साथ आया है।

अन्य डिटेल्स जो कि FCC डॉक्यूमेंट्स के जरिए पता चली हैं, वह यह है कि नया वनप्लस स्मार्टफोन Oppo A57 4G का एक कस्टमाइज वर्जन होगा। FCC फाइलिंग से पता चला है कि CPH 2469 में वनप्लस लोगो के साथ एक नई बैटरी कवर, एक रेड यूएसबी केबल होगी। साथ में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सिस्टम आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह OxygenOS 12.1 पर काम कर सकता है। ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस Oppo A57 4G के जैसे ही हो सकते हैं।

एफसीसी डॉक्यूमेंट से आगे पता चला है कि OnePlus CPH2469 का डाइमेंशन कुछ इस प्रकार होगा, जिसकी लंबाई 163.74 mm, चौड़ाई 75.03 mm और मोटाई 7.99 mm है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। एफसीसी फाइलिंग के जरिए पता चला है कि यह नॉर्ड ब्रांडेड स्मार्टफोन के तौर पर आ सकता है।

आपको बता दें कि Oppo A57 में 6.5 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3 GB RAM और 64 GB तक स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इन स्पेसिफिकेशंस के आधार पर CPH2469 OnePlus स्मार्टफोन सबसे किफायती Nord स्मार्टफोन हो सकता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks