25 विलफुल डिफॉल्‍टर ही दबाए बैठे हैं बैंकों का 59,000 करोड़ रुपया, 5 सालों में बैंकों ने 9.91 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डाला


हाइलाइट्स

विलफुल डिफॉल्‍टर मतलब जिनके पास कर्ज चुकाने की क्षमता तो है परंतु खुद को दिवालिया घोषित कर लिया है.
भारत में वित्त वर्ष 2022 के अंत में विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या 2,790 थी, जो वित्त वर्ष 2021 के 2,840 के मुकाबले कम है.
बैंकों ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 1.57 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाला.

नई दिल्‍ली. भारत के 25 विलफुल डिफॉल्‍टरों (Willful Defaulters) पर ही 31 मार्च 2022 तक बैकों का 58,958 करोड़ रुपये बकाया था. ये ऐसे व्‍यक्ति या कंपनियां हैं, जिनके पास बैंकों से लिए कर्ज चुकाने की क्षमता तो है, परंतु इन्‍होंने जान-बूझकर कर्ज चुकाने से बचने के लिए खुद को दिवालिया घोषित कर रखा है. वित्‍त राज्‍य मंत्री भागवत कराड (Minister of State for Finance Bhagwat Karad) ने संसद में यह जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022 के अंत में विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या 2,790 थी, जो वित्त वर्ष 2021 के 2,840 के मुकाबले कम है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार वित्‍त राज्‍यमंत्री ने बताया कि देश की सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्टर कंपनी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड (Gitanjali Gems Ltd) है. गीतांजलि जेम्स लिमिटेड पर बैंकों का करीब 7,110 करोड़ रुपये रुपये का कर्ज बकाया है.

ये भी पढ़ें-  ITR फाइल करने की अंतिम तिथि बी‍ती, अभी तक नहीं भरा रिटर्न तो क्‍या करें? एक्‍सपर्ट से जानिए

ये हैं बड़े विलफुल डिफॉल्‍टर
देश की दूसरी सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्‍टर कंपनी इरा इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड है. कंपनी विभिन्‍न वित्तीय संस्थानों के करीब 5,879 करोड़ रुपये दबाए बैठी है. कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड भी कुल 4,107 करोड़ रुपये के बकाया के साथ विलफुल डिफॉल्‍टरों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर है. इस लिस्‍ट में चौथा स्‍थान REI एग्रो लिमिटेड का है, जिस पर बैंकों की 3,984 करोड़ रुपये की देनदारी है. एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड पर बैंकों का 3,708 करोड़ रुपये बकाया है और देश की पांचवीं सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्‍टर है.

ये भी पढ़ें-  ITR Update : क्‍या शेयर बाजार में हुए नुकसान पर मिलेगी टैक्‍स छूट, क्‍या कहता है आयकर कानून? एक्‍सपर्ट से समझें पूरा गणित

5 साल में 9.91 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते डाला
वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि बैंकों ने पिछले 5 वित्त वर्ष में 9.91 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डाला है. बैंकों ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 1.57 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाला, जो पांच वित्त वर्षों में सबसे कम है. सबसे अधिक लोन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बट्टे खाते में डाला है. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान 19,666 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते में डाला, जो वित्त वर्ष 2021 के 34,402 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 19,484 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला. पिछले साल बैंक ने 16,983 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते डाला था. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2022 में 18,312 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते में डाला, जो वित्त वर्ष 2021 के 15,877 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्‍यादा है.

Tags: Banking, Business news, Business news in hindi, Loan default, Mehul choksi

image Source

Enable Notifications OK No thanks