1 हजार रुपये तक सस्ता हुआ 4230mAh बैटरी, 13MP कैमरा, 64GB स्टोरेज वाला Oppo A16K फोन


Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo A16K की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में 3GB RAM वेरिएंट के साथ डेब्यू किया था और बाद में इसका 4GB RAM वेरिएंट भी आया। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ColorOS 11.1 Lite पर काम करता है और साथ में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। सिंगल 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस  इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Oppo A16K की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Oppo A16K के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर ओप्पो फोन की लिस्टिंग से यह कंफर्म होता है। हालांकि Amazon India और Flipkart पर इसकी कीमत अभी भी 11,990 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन के 3GB RAM और 32GB वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है जो कि 10,490 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी Oppo वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर 9,990 रुपये में मिल रहा है। कीमतों में गिरावट की जानकारी सबसे पहले मुंबई के स्थापित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी थी। रिटेलर ने बताया कि कीमतों में कटौती आज से लागू हुई है।
 

Oppo A16K के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo A16K में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 2.4D ग्लास से प्रोटेक्टिड है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और  64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android बेस्ड ColorOS 11.1 Lite पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ A-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Black, Blue और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks