50MP कैमरा, Snapdragon 888 SoC के साथ Oppo K10 सीरीज का नया स्मार्टफोन TENAA पर स्पॉट!


Oppo ने हाल ही में Oppo K10 वनिला को लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी K10 सीरीज के एक और स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह कथित हैंडसेट मॉडल नम्बर PGIM10 के साथ चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। इसे Oppo K10 Pro बताया जा रहा है। लिस्टिंग के हिसाब से यह Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 4,880mAh की डुअल बैटरी 80W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है। 

टिप्स्टर WHYLAB ने TENAA की इस कथित लिस्टिंग को स्पॉट किया था। टिप्स्टर ने Weibo की पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा और इसका मॉडल नम्बर PGIM10 बताया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
 

Oppo K10 Pro specifications, features (expected)

Oppo K10 Pro के लिए कहा गया है कि यह फोन 6.62 इंच के Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जिसका रिजॉल्यूशन फुल एचडी प्लस (2,400×1,080 पिक्सल) होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 बताया गया है। फोन में फ्रंट साइड में होल पंच कटआउट देखने को मिल सकता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है। फोन में 128 GB और 256 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 8 GB और 12 GB रैम ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं। ओप्पो का यह अपकमिंग डिवाइस 4,880mAh की डुअल सेल बैटरी से लैस होगा जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। 

इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक और लेंस भी साथ में होगा। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इसके लिए कहा जा रहा है कि फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा और रियर में ग्लास बैक कवर होगा। फोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसके डायमेंशन 162.7×75.7×8.68mm और वजन लगभग 196 ग्राम बताया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks