आउट ऑफ फॉर्म किंग: क्या ‘थक चुके’ कोहली को मिलेगा आराम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं तो कब होगी विराट की वापसी?


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 05 May 2022 05:36 PM IST

सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा आराम दिए जाने की संभावना है। इसका मतलब है कि कोहली जुलाई में इंग्लैंड दौरे से वापसी करेंगे।

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में विराट का बल्ला अब तक खामोश रहा है। उनके बल्ले से अब तक एक ही अर्धशतक निकला है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर छह टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि ‘थक चुके’ विराट को आराम दिया जा सकता है।

कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 21.60 की औसत से 216 रन ही बनाए हैं। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 111.92 का रहा है। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उस दौरान उनका औसत 37.80 का रहा है। पांच पारियों में कोहली ने एक अर्धशतक की मदद से 189 रन बनाए हैं। छह वनडे मैचों में विराट ने 23.66 की औसत से 142 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने दो मैचों में 34.50 की औसत से 69 रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतक लगाया।
क्या विराट पूरी  तरह थक चुके?
कोहली लगातार तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में टीम आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले छह सालों में विराट सभी टीमों के कप्तान थे। इस साल जनवरी में उन्हें कप्तानी से मुक्ति मिली। छह साल तक लगातार खेलने और टीम को संभालने के कारण विराट मानसिक रूप से थके हुए लग रहे हैं। इसके अलावा 23 नवंबर 2019 के बाद एक भी शतक भी नहीं लगा पाए हैं। विराट पर इन चीजों का दबाव लंबे समय से था। कप्तानी छोड़ने के बाद भी उनके फॉर्म में खास सुधार नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें यह सलाह दी जाने लगी कि कुछ दिन के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लें।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली को आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा आराम दिए जाने की संभावना है। इसका मतलब है कि कोहली जुलाई में इंग्लैंड दौरे से वापसी करेंगे। अगर कोहली को आराम दिया जाता है तो उन्हें करीब एक महीने का समय मिल जाएगा। इस दौरान विराट मानसिक रूप से खुद को मजबूत करने पर काम कर सकते हैं। उनकी थकान भी कम हो सकती है।

चयनकर्ताओं का मानना है कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहा है। यह खेल में स्वभाविक है। चयनकर्ता कोहली की जगह इन दो देशों के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। ऐसे में विराट को आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ता टीम चुनने से पहले कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से इस मुद्दे पर बात करेंगे।
विराट को लेकर किसने क्या कहा?
पूर्व कोच रवि शास्त्री:
कोहली लंबे समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना के कारण बायो-बबल में खिलाड़ियों को रहना पड़ रहा है। यह आसान नहीं है। विराट दिमागी तौर पर पूरी तरह थक चुके हैं। उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है। विराट को कुछ समय के लिए ब्रेक देना चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा: रवि शास्त्री के विचारों से विपरीत मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोहली को लगातार खेलना चाहिए। उन्हें आराम की आवश्यकता नहीं है। तीन-चार महीने आराम वो नहीं करना चाहेंगे। अगर खेलना छोड़ देंगे तो रन कैसे बना पाएंगे?

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में विराट का बल्ला अब तक खामोश रहा है। उनके बल्ले से अब तक एक ही अर्धशतक निकला है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर छह टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि ‘थक चुके’ विराट को आराम दिया जा सकता है।

कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 21.60 की औसत से 216 रन ही बनाए हैं। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 111.92 का रहा है। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उस दौरान उनका औसत 37.80 का रहा है। पांच पारियों में कोहली ने एक अर्धशतक की मदद से 189 रन बनाए हैं। छह वनडे मैचों में विराट ने 23.66 की औसत से 142 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं। टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने दो मैचों में 34.50 की औसत से 69 रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतक लगाया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks