PAK vs AUS T20: बाबर एंड कंपनी के पास ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने का मौका, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मंगलवार (5 अप्रैल) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था जबकि वनडे सीरीज को मेजबान पाकिस्तान टीम ने 2-1 से जीती थी.

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान और एरोन फिंच (Aaron Finch) की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी बार टी20 में पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर उसके फाइनल में पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. अब पाकिस्तान के पास अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है. दूसरी ओर, कंगारू टीम भी वनडे सीरीज में हार के बाद वापसी की तैयारी में होगी.

यह भी पढ़ें:PAK vs AUS: बाबर आजम को रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर मिली चमचमाती कार, तो साथी खिलाड़ी ने दे दी धमकी!

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है जबकि 13 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है. वनडे सीरीज हारने के बाद मेहमान कंगारू टीम वापसी को बेताब है. हालांकि उसे विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जो आईपीएल 2022 के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ भारत में जुड़ चुके हैं.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, उस्मान कादिर /शादाब खान.

ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, एरोन फिंच (कप्तान), बेन मैकडेरमोट, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), सीन एबट/जेसन बेहरेनडोर्फ, नेथन एलिस, एडम जांपा, मिचेल स्वेप्सन.

Tags: Aaron Finch, Australia Cricket Team, Babar Azam, Pakistan cricket team, Pakistan vs australia

image Source

Enable Notifications OK No thanks