PAK vs WI: इंजमाम के भतीजे का कमाल, लगातार छठे वनडे में 50+ रन बनाए, बाबर अर्धशतक लगाकर डटे


मुल्तान. इमाम उल हक (Imam ul Haq) का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में (PAK vs WI) वे 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने लगातार छठे वनडे में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने इस दौरान 2 शतक भी जड़े हैं. कप्तान बाबर आजम अभी 67 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. बाबर की नजर रिकॉर्ड लगातार चौथे वनडे शतक पर होगी. मैच में समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 28 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है.

इमाम ने 52 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 4 चौके लगाए. हालांकि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. फखर जमां 28 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फिलिप ने पवेलियन भेजा. 25 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इमाम उल हक और बाबर आजम ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े. इमाम 72 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. तेज रन लेने के चक्कर में वे आउट हुए.

बर्मिंघम से हुई शुरुआत

26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन बनाए. इसके बाद घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 103, 104 और नाबाद 89 रन बनाए. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी 65 रन की पारी खेली थी. अब 72 रन बनाए. इससे पहले वे 50 वनडे में 54 की औसत से 2386 रन बना चुके हैं. 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाया है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पहुंचे कटक, यहां का रिकॉर्ड टीम इंडिया को कर देगा परेशान

T20 World Cup: रिकी पोंटिंग ने कहा- पंत को वर्ल्ड कप में बतौर फ्लोटर खिलाया जाए, समझिए इसकी अहमियत

दूसरी ओर बाबर आजम ने भी लगातार छठे वनडे में 50 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़ा है. इस पहले उन्होंने 158, 57, 114, 105* और 103 रन बनाए थे. वे यदि आज शतक लगा देते हैं, तो कुमार संगकारा के लगातार 4 वनडे शतक की बराबरी कर लेंगे. इस मैच से पहले 27 साल के बाबर 87 वनडे में 17 शतक और 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

Tags: Babar Azam, Inzamam ul haq, Pakistan, Pakistan vs West Indies, Pcb

image Source

Enable Notifications OK No thanks