पाकिस्तानी दिग्गज ने की सुनील गावस्कर की तारीफ, बोले- खतरनाक गेंदबाजों का सामना सीखना हो तो…


कराची. पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद भी महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मुरीद हैं. मैदान पर उनकी खट्टी मीठी नोकझोक भारत-पाक क्रिकेट किंवदंतियों का हिस्सा रही हैं लेकिन जब सम्मान की बात आती है तो मियांदाद की नजर में तेज गेंदबाजों का सामना करने की तकनीक और तेवर के मामले में गावस्कर का कोई सानी नहीं है. मियांदाद का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए.

जावेद मियांदाद का कहना है कि युवा बल्लेबाजों को यह देखना-समझना चाहिए कि सुनील गावस्कर ने कैसे माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स , मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हेडली और डेनिस लिली जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक वीडियो में जावेद मियांदाद ने कहा, ‘यह अद्भुत था कि इतना कम कद होने के बावजूद वह दुनिया भर में क्या खूब खेले. उनके प्रदर्शन में निरंतरता कमाल की थी.’

इसे भी देखें, चहल-अश्विन की खैर नहीं, गुजरात का अकेला बल्लेबाज कर सकता है राजस्थान का खेल खराब!

उन्होंने आगे कहा,  ‘आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज गेंदबाजों का सामना कैसे किया. उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे.’

गावस्कर के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उनकी एकाग्रता टूटे. कई बार उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा. वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते और मुझे बड़ा मजा आता.’

Tags: Cricket news, India Vs Pakistan, Javed Miandad, Sunil gavaskar

image Source

Enable Notifications OK No thanks