Panchayat 2: बनने चले थे इंजीनियर और बन बैठे फुलेरा के ‘बनराकस’, जानिए आखिर क्यों हैं दुर्गेश कुमार ‘पंचायत’ की जान


सार

पंचायत 2 वेब को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके एक और किरदार की हो रही है और वो है ‘भूषण’। वही भूषण जिन्हें सीरीज में बनराकस भी बुलाया जाता है।

ख़बर सुनें

किसी भी फिल्म में हीरो के अलावा जो किरदार लाइमलाइट लूटता है वह उसका विलेन होता है। फिल्मों में अगर विलेन का रोल न हो तो कहानी में ट्विस्ट नहीं आता और स्टोरी मसालेदार नहीं होती है। वहीं कुछ किरदार ऐसे भी होते हैं जो दिखते भले ही साइड रोल में हो, लेकिन मेन हीरो से ज्यादा दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने की ताकत रखते हैं। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पंचायत के पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन का भी लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। लगभग हर शख्स पंचायत 2 को लेकर चर्चा कर रहा है और चर्चा इसके एक और किरदार की हो रही है और वो है ‘भूषण’। वही भूषण जिन्हें सीरीज में वनराकस भी बुलाया जाता है। भूषण ने अपने किरदार और स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान कर दिया है।

पंचायत 2 में फुलेरा गांव के भूषण कुमार बने अभिनेता का असली नाम दुर्गेश कुमार है। दुर्गेश बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। पहले सीजन में तो दुर्गेश का रोल काफी छोटा सा था, लेकिन दूसरे सीजन में वह ‘पंचायत’ की जान हैं। इस बार उन्हें गांव के हर काम में नुक्स निकालते और तंबाकू रगड़ते हुए ‘विनोद’ को बागी होने के लिए उकसाते देखा जा सकता है। हल्की मुस्कान के साथ ताना मारते हुए दुर्गेश के किरदार से आपको नफरत होने लगेगी।

एक इंटरव्यू के दौरान दुर्गेश ने बताया था कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए दिल्ली आए थे। दो-तीन टेस्ट देने के बाद भी जब किसी कॉलेज में नाम नहीं आया तो उनके भाई ने कहा कि वह दिनभर तैयारी करने के बाद शाम को थियेटर कर सकते हैं। तब उन्होंने एक थियेटर ग्रुप में फ्रीलांस एक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। अभिनेता के भाई ने उनका खूब सपोर्ट किया। उन्होंने दुर्गेश को एनएसडी के लिए गाइड किया। 

एनएसडी में दुर्गेश ने खूब थियेटर किया और वहीं उनकी नौकरी लग गई। दुर्गेश ने आमिर खान की फिल्म पीके में एक छोटे से रोल के लिए ऑडिशन दिया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे से की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों और वेब सीरज में भी नजर आ चुके हैं। 

विस्तार

किसी भी फिल्म में हीरो के अलावा जो किरदार लाइमलाइट लूटता है वह उसका विलेन होता है। फिल्मों में अगर विलेन का रोल न हो तो कहानी में ट्विस्ट नहीं आता और स्टोरी मसालेदार नहीं होती है। वहीं कुछ किरदार ऐसे भी होते हैं जो दिखते भले ही साइड रोल में हो, लेकिन मेन हीरो से ज्यादा दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने की ताकत रखते हैं। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पंचायत के पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन का भी लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। लगभग हर शख्स पंचायत 2 को लेकर चर्चा कर रहा है और चर्चा इसके एक और किरदार की हो रही है और वो है ‘भूषण’। वही भूषण जिन्हें सीरीज में वनराकस भी बुलाया जाता है। भूषण ने अपने किरदार और स्क्रीन प्रेजेंस से हर किसी को हैरान कर दिया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks