पैट कमिंस का सबसे तेज पचासा, मुंबई के खिलाफ तो जमकर बोलता है बल्ला- आंकड़े देख लीजिए


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) के अपने पहले ही मैच में धुआंधार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से रौद्र रूप दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 56 रन की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया. इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता ने सीजन में तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, मुंबई को 3 मैचों में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.

पैट कमिंस ने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. कमिंस ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वह 15 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद कोलकाता ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कमिंस ने डैनियल सैम्स के पारी के 16वें ओवर में 35 रन बनाकर कोलकाता को जीत दिला दी. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने भी नाबाद अर्धशतक जड़ा और 41 गेंदों पर 6 चौके- 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए.

इसे भी देखें, पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई टीम, केकेआर को मिली तीसरी जीत

कमिंस ने सबसे तेज फिफ्टी के मामले में स्टार ओपनर केएल राहुल की बराबरी की. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली में 2018 में 14 गेंदों पर पचासा लगाया था. उनके अलावा यूसुफ पठान ने 2014 में कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. सुनील नरेन ने भी 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी.

28 वर्षीय पैट कमिंस का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर बोलता है और आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ पिछली 3 में से 2 पारियों में नाबाद अर्धशतक जमाया है. उन्होंने इससे पहले 36 गेंदों पर नाबाद 53 जबकि 12 गेंदों पर 33 रन की पारियां मुंबई के खिलाफ खेली हैं.

50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में कमिंस का स्ट्राइक रेट भी सबसे ऊपर है. उन्होंने 373.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले सुरेश रैना ने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 348 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. यूसुफ पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 327.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 318.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 41 टेस्ट, 69 वनडे और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 197, वनडे में 111 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 44 विकेट लिए हैं. उनके नाम टेस्ट में 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.

Tags: Cricket news, IPL 2022, KKR vs MI, Kolkata Knight Riders, Pat cummins

image Source

Enable Notifications OK No thanks