पायल रोहतगी बोलीं- ताजमहल नहीं, मंदिर की वजह से कर रही हूं आगरा में शादी


ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी रेसलर संग्राम शादी से शादी रचाने जा रही हैं और इसे लेकर वह काफी खुश हैं। पायल ने बताया कि इस शादी को लेकर उनसे दोनों से कहीं अधिक उनके पैरंट्स खुश हैं। पायल ने बताया कि अपनी शादी को लेकर उनके क्या प्लान हैं और कैसी तैयारियां चल रही हैं। पायल से उनके वेडिंग प्लान्स को लेकर विस्तार से बात की है हमारे रिपोर्टर संजय मिश्रा ने, जानें कैसी है पूरी तैयारी ऐक्ट्रेस के अपने शब्दों में।

Payal Rohatgi ने कहा, ‘हम दोनों इंडिपेंडेंट सोच रखने वाले इंसान हैं और जिस तरह से हमने इतने साल में एक-दूसरे का साथ दिया है, इसे डिस्क्राइब करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। ये शादी का जो स्टेप है शादी को वो एक्चुअल प्रोग्रेस है। हम बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि शादी दोनों की पहली बार हो रही है। हम समझ रहे हैं कि क्या-क्या रिचुअल्स होते हैं, कैसे करना चाहिए। एक सेलेब्रिटी वेडिंग में अलग-अलग चीजें होती हैं, अलग-अलग एंगल होते हैं, वो सबको भी समझना, पैरंट्स को समझाना, अच्छा है कि हम आगरा में शादी कर रहे हैं तो वहां बस हम और हमारी फैमिली होंगे।’

पायल रोहतगी Exclusive: 12 साल से था शादी का इंतजार, अब फंस गए संग्राम

‘आगरा में शादी ताजमहल की वजह से नहीं कर रही, बल्कि वहां बहुत अच्छे मंदिर भी हैं’
पायल से पूछा गया कि न तो वह आगरा से आती हैं और न ही संग्राम वहां से हैं, तो ऐसे में उन्होंने वेडिंग के लिए इस जगह को क्यों चुना? ऐक्ट्रेस ने बताया, ‘आगरा हमने इसलिए चुना क्योंकि हमें डेस्टिनेशन वेडिंग करनी थी और सोच रहे थे कि हम कहां करें शादी। कहीं से आगरा का समीकरण हुआ। हमने शादी और प्री वेडिंग के लिए वहां जेपी होटल बुक किया है। पहले तो बहुत कन्फ्यूज थी क्योंकि मैं ताजमहल में बिलीव नहीं करती हूं तो मैं आगरा में शादी क्यों करूं। लोग बोलेंगे कि पायल तो बोलती है कि आगरा से लव है नहीं तो आगरा में शादी क्यों कर रही है? तो संग्राम जी ने कहा कि वहां बहुत अच्छे हिन्दू मंदिर भी हैं, परशुराम जी का मंदिर उस होटल से काफी करीब है जहां हम ठहरने वाले हैं। मथुरा एक घंटे की ड्राइव है। संग्राम जी ने बोला कि एक तरह का डेस्टिनेशन वेडिंग भी हो जाएगा। साथ में फैमिली भी आ जाएगी वहां, उनके पैरंट्स हरियाणा में रहते हैं। मेरी फैमिली में कम लोग हैं, वो भी आ जाएंगे और फिर हम शादी के बाद मथुरा भी चले जाएंगे। ताजमहल दुनिया के 7 आश्चर्च में से एक है ये अच्छी बात है, लेकिन मैं उसे प्यार की निशानी नहीं मानती। मैंने सोचा क्यों हम आगरा को अपनी लिस्ट से निकालें कि वहां ताजमहल है।’

पायल रोहतगी – संग्राम सिंह की हो रही डेस्टिनेशन वेडिंग, इस दिन ये कपल लेगा सात फेरे

पायल ने बताया- किस दिन क्या फंक्शन रखा जाएगा
पायल ने बताया कि 7 जुलाई को वे शादी के लिए आगरा पहुंच रही हैं और इसके बाद वे माता के चौकी के लिए मंदिर जाएंगी। इसके बाद 8 जुलाई को मेहंदी का कार्यक्रम होगा और शाम को संगीत का फंक्शन रखा जाएगा। इसका बाद 9 जुलाई को सुबह हल्दी का कार्यक्रम रखा जाएगा और दोपहर में शादी होगी। उन्होंने बताया कि- 10 को हम मथुरा जाकर आशीर्वाद लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। पायल ने ये भी बताया कि हनीमून के लिए वह कश्मीर जाना चाहती हैं, लेकिन फिलहाल कुछ तय नहीं है।


नानी ने दिया है गोल्ड कड़ा, जिसे शादी पर पहनेंगी पायल
पायल ने अपनी शादी के लहंगे के बारे में बातें करते हुए कहा कि मैं सरप्राइज़ देना चाहती हूं। हालांकि, उन्होंने ये जरूर बताया कि मैं अपनी शादी पर पूरी दुल्हन दिखना चाहती हूं इसलिए मैं हेवी जूलरी पहनूंगी। उन्होंने बताया कि उनकी नानी ने गोल्ड कड़ा दिया है, जिसे वह शादी पर जरूर पहनेंगी। पायल ने बताया कि उनकी ड्रेसिंग के कलर्स भेजे गए हैं ताकि इससे मैचिंग का डेकोरेशन हो वहां और ये सारी बातें उन्हें अब पता लगी हैं।


प्रियंका चोपड़ा वाला लाल घघरा है काफी पसंद, संग्राम पहनेंगे रणबीर जैसी शेरवानी
पायल ने बताया कि उन्हे प्रियंका चोपड़ा का वो लाल घाघरा काफी पसंद आया था जो उन्होंने अपनी शादी पर पहनी थी। उन्होंने कहा, ‘लाल वेडिंग की खूबसूरती है और इसलिए मैं रेड पर ही ठहरने वाली हूं, मैं पेस्टल कलर पर नहीं जाऊंगी। फेरे रेड कलर में ही होंगे। रणबीर कपूर की शेरवानी काफी अच्छी थी जो उन्होंने शादी में पहना था। मैं चाहूंगी कि उसी टोन में संग्राम की शेरवानी हो।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks