दिल्ली-एनसीआर के लोग Real Estate में तेजी से कर रहे निवेश, जानें कितनी बढ़ी मकानों की बिक्री


नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के लोग रियल एस्टेट में तेजी से निवेश कर रहे हैं. यही वजह है कि मकानों की बिक्री और आपूर्ति तेजी से बढ़ी है. 2022 की पहली तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में मकानों की कुल 9300 यूनिट की आपूर्ति हुई. यह आंकड़ा 2021 की समान अवधि में 6750 यूनिट की सप्लाई के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है. इस मामले में एनसीआर में गुरुग्राम सबसे आगे रहा.

रियल एस्टेट सर्विस फर्म एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम में 2022 की पहली तिमाही में मकानों की आपूर्ति में 85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस दौरान आईटी हब में कुल 7890 मकानों की सप्लाई की गई. यह आंकड़ा 2021 की पहली तिमाही के 3060 मकानों से 85 फीसदी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- महंगाई के बीच बड़ा घर खरीदने का क्रेज, एक करोड़ से ज्यादा कीमत के मकानों की बिक्री में तेज उछाल

जानें नोएडा-गाजियाबाद का हाल
एनारॉक के मुताबिक, 2022 की पहली तिमाही में नोएडा में कुल 270 मकानों की आपूर्ति की गई. हालांकि, ग्रेटर नोएडा में कोई नई आपूर्ति नहीं देखी गई. इस दौरान गाजियाबाद में 220 नई यूनिट लॉन्च की गई. 2021 की पहली तिमाही में यहां एक भी नई यूनिट ल़ॉन्च नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : चौथे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, क्‍या आगे भी कंपनियां देती रहेंगी राहत?

फरीदाबाद-दिल्-भिवाड़ी में 32 फीसदी गिरावट
इस दौरान फरीदाबाद, दिल्ली और भिवाड़ी में संयुक्त रूप से लॉन्च नई यूनिट में 32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 2022 की पहली तिमाही में तीनों शहरों में संयुक्त रूप से नए मकानों की कुल 920 यूनिट लॉन्च की गई.

ये भी पढ़ें- Gold Import: सोने के लिए भारतीयों की ऐसी दीवानगी, FY22 में आयात 33.34 फीसदी बढ़ा

मुंबई के बाद एनसीआर में सबसे ज्यादा बिक्री
एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में मुंबई के बाद एनसीआर में सबसे ज्यादा मकान बिके. इस दौरान यहां कुल 18835 मकान बिके. यह आंकड़ा 2021 की पहली तिमाही में बिके 8790 मकानों के मुकाबले 124 फीसदी और इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है.

इन शहरों में भी बढ़ी बिक्री
-गुरुग्राम में मकानों की बिक्री 2775 से 219 फीसदी बढ़कर 8850 यूनिट पहुंच गई.
-नोएडा में मकानों की बिक्री में बढ़कर 2045 यूनिट रही. यह आंकड़ा 2021 की पहली तिमाही में बिके 1280 मकानों से 80 फीसदी ज्यादा है.
-ग्रेटर नोएडा में बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 3450 यूनिट पहुंच गई.
-गाजियाबाद में कुल 1390 मकान बिके. यह आंकड़ा 2021 की समान तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है.
-फरीदाबाद, भिवाड़ी और दिल्ली में संयुक्त रूप से बिक्री 860 यूनिट से बढ़कर 2410 यूनिट पहुंच गई.

अनसोल्ड मकानों की संख्या बढ़ी
मुंबई में अनसोल्ड मकानों की संख्या 1.53 लाख से बढ़कर 1.68 लाख यूनिट पहुंच गई. एनसीआर में सबसे ज्यादा अनसोल्ड मकान गुरुग्राम में हैं. यहां ऐसे मकानों की संख्या सालाना आधा पर 3 फीसदी बढ़कर 63870 यूनिट रही. ग्रेटर नोएडा में यह आंकड़ा 20 फीसदी घटकर 31235 यूनिट रहा. गाजियाबाद और नोएडा में अनसोल्ड मकानों की संख्या में गिरावट आई है.

Tags: Housing project groups, Indian real estate sector, Investment, Real estate

image Source

Enable Notifications OK No thanks