Photos: सुरभ‍ि ज्‍योति, निया शर्मा, उर्फी जावेद, रश्‍म‍ि देसाई… टीवी की हसीनाओं का ये ‘लाल इश्‍क’


यूं तो दुनिया में सारे रंग बहुत ही खूबसूरत होते हैं। लेकिन लाल रंग की बात कुछ और ही है। लाल उत्‍सव का रंग है। लाल इश्‍क का रंग है। हमारी टीवी की हसीनाओं को भी यह रंग हद से ज्‍यादा भाता है। तभी तो सुरभ‍ि ज्‍योति हों या निया शर्मा, रुबिना दिलैक हो या रश्‍म‍ि देसाई, उर्फी जावेद से लेकर सुरभ‍ि चंदना और शेफाली जरीवाला तक… हसीनाओं को इस रंग से खास लगाव है। आप सोच रहे होंगे कि आज इस लाल रंग पर इतना जोर क्‍यों? सच कहें तो जोर रंग पर नहीं, इस रंग से हमारी इंडस्‍ट्री को रंगीन बनाने वाली हसीनाओं पर है। सुरभ‍ि ज्‍योति ने इंस्‍टाग्राम पर लाल रंग की ड्रेस में अपनी तस्‍वीर शेयर की। बेइंतहा खूबसूरत। वह तस्‍वीर में कैमरे की तरफ देख तो नहीं रही हैं, लेकिन उनकी नजरों का तीर फैन्‍स के दिलों को घायल जरूर कर गया है। यही से खयाल उन ऐक्‍ट्रेसेस का भी आया जो लाल रंग में कमाल लगती हैं।

सुरभ‍ि ज्‍योति का लाल इश्‍क

surbhi-jyoti

सुरभ‍ि ज्‍योति


सुरभ‍ि ज्‍योति ने यह तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की। कैप्‍शन में लिखा- लाल इश्‍क… वैसे उन्‍हें यह लिखने की भी जरूरत नहीं थी। इश्‍क तो उनसे उनके फैन कयामत तक करते रहेंगे। टीवी पर ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ ने उन्‍हें घर-घर में पॉप्‍युलर बनाया है।

निया शर्मा का कातिलाना लाल

nia-sharma

निया शर्मा

दिल्‍ली की इस लड़की निया शर्मा ने करोड़ों का दिल जीता है। ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से लेकर ‘इश्‍क में मरजावां’ और ‘नागिन 4’ तक निया की अदाओं ने हर किसी को दीवाना बनाया। वह एश‍िया की सबसे सेक्‍सी महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल यूं ही नहीं हुईं।

सुरभ‍ि चंदना

surabhi-chandana

सुरभ‍ि चंदना

साल 2009 में ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में स्‍वीटी के किरदार से डेब्‍यू करने वाली सुरभ‍ि चंदना ने ‘कुबूल है’, ‘इश्‍कबाज’ और ‘नागिन 5’ जैसे टीवी शोज के दम पर पॉप्‍युलैरिटी पाई। वह जितनी सरल दिखती हैं, इंस्‍टाग्राम पर उतनी ही बोल्‍ड और बिंदास भी हैं।

रश्‍म‍ि देसाई

rashami-desai

रश्‍म‍ि देसाई

टीवी की सबसे मशहूर ऐक्‍ट्रेसेस में शुमार रश्‍म‍ि देसाई की क्‍यूटनेस ने हर किसी का दिल जीता है। ‘उतरन’ सीरियल ने उनकी जिंदगी को वो मुकाम दिया, जो हर ऐक्‍टर की हसरत रहती है। रश्‍म‍ि ने ‘बिग बॉस’ से लेकर ‘झलक दिखला जा’ तक हर अंदाज में अपने फैन्‍स का दिल जीता है।

रुबिना दिलैक

rubina

रुबिना द‍िलैक

टीवी की ‘बॉस लेडी’ रुबिना दिलैक ने अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का रुख कर लिया है। राजपाल यादव के साथ उनकी फिल्‍म ‘अर्ध’ हाल ही ओटीटी पर रिलीज हुई है। वैसे, इन दिनों रुबिना केपटाउन में ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 12’ की शूटिंग कर रही हैं।

शेफाली जरीवाला

shefali

शेफाली जरीवाला

छोटे पर्दे पर सबसे हॉट हसीनाओं में शेफाली जरीवाला का भी नाम है। ‘कांटा लगा’ के रीमिक्‍स वर्जन से मशहूर हुई इस हसीना ने ‘बिग बॉस’ में भी दिल जीता। फिलहाल इंस्‍टाग्राम पर अपनी तस्‍वीरों से फैन्‍स के बीच चर्चा में रहती हैं।

उर्फी जावेद

urfi

उर्फी जावेद

लास्‍ट बट नॉट द लीस्‍ट। टीवी की दुनिया की बोल्‍ड और बिंदास हसीनाओं का जिक्र हो और उर्फी का नाम न आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। हर दिन अपने कपड़ों, अपने अंदाज, अपने बयानों के कारण चर्चा में रहना किसे कहते हैं कोई उर्फी से सीखे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks