PM Modi in Lucknow: आज यूपी के मंत्रियों को काम का मंत्र देंगे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे रात्रिभोज


सार

कुशीनगर से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को सीएम आवास पर रात्रिभोज करेंगे और प्रदेश के मंत्रियों को संबोधित करेंगे।

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों से मुखातिब होंगे। पीएम मोदी करीब एक घंटे तक उनको सुशासन, संगठन से समन्वय, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे।

प्रधानमंत्री सोमवार को कुशीनगर से लौटते समय शाम को अमौसी एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में सरकार के मंत्रियों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद मंत्रियों के साथ रात्रिभोज कर दिल्ली लौट जाएंगे।

आज लुंबिनी जाएंगे, नेपाली पीएम से करेंगे वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिन की यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान नेपाल स्थित लुंबिनी जाएंगे। वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद उनकी यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। पीएम वहां मायादेवी मंदिर में पूर्जा अर्चना करेंगे। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा से जल विद्युत और कनेक्टिविटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत भी करेंगे।

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों से मुखातिब होंगे। पीएम मोदी करीब एक घंटे तक उनको सुशासन, संगठन से समन्वय, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे।

प्रधानमंत्री सोमवार को कुशीनगर से लौटते समय शाम को अमौसी एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में सरकार के मंत्रियों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद मंत्रियों के साथ रात्रिभोज कर दिल्ली लौट जाएंगे।

आज लुंबिनी जाएंगे, नेपाली पीएम से करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिन की यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान नेपाल स्थित लुंबिनी जाएंगे। वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद उनकी यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। पीएम वहां मायादेवी मंदिर में पूर्जा अर्चना करेंगे। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा से जल विद्युत और कनेक्टिविटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत भी करेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks