कनाडा: संसद के करीब ट्रकवालों के प्रदर्शन के बीच गुप्त जगह क्यों ले जाए गए पीएम ट्रूडो, खुद बताई ये वजह


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 31 Jan 2022 09:28 PM IST

सार

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित होने का खुलासा ऐसे समय पर किया है, जब राजधानी ओटावा में बड़ी संख्या में ट्रकवालों ने प्रदर्शन जारी रखा है।

Justin trudeau

Justin trudeau
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

विस्तार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और इस हफ्ते वे स्वास्थ्य नियमों के तहत आइसोलेशन से काम करते रहेंगे। ट्रूडो ने सभी से वैक्सीन और बूस्टर लगवाने की अपील भी की। 

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमित होने का खुलासा ऐसे समय पर किया है, जब राजधानी ओटावा में बड़ी संख्या में ट्रकवालों ने प्रदर्शन जारी रखा है। दो दिन पहले ही खबर आई थी कि अनिवार्य टीकाकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के पार्लियामेंट हिल पहुंचने के बाद जस्टिन ट्रूडो को एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है। 

पिछले हफ्ते बेटे को हो गया था कोरोना

जस्टिन ट्रूडो के बेटे को पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद से ही वे आइसोलेशन में हैं। हालांकि, तब उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव पाया गया था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks