Police Bharti 2022: पुलिस विभाग में 17 हजार से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई



तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने तेलंगाना पुलिस की भर्ती (TS Police Recruitment 2022) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। यह भर्ती तेलंगाना पुलिस के विभिन्न विभागों में 17,291 पदों को भरने के लिए किया जाएगा। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये बेहद खास मौका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर विजिट कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 मई है।

तेलंगाना पुलिस भर्ती 2022 के प्रोसेस को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरा जा सकेगा। भर्ती से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर विजिट करें और अपनी योग्यता चेक करें। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

TS Police Recruitment 2022 इन स्टेप्स के करें अप्लाई

स्टेप 1-
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशिल वेबसाइट tslprb.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर राइट कॉर्नर पर अप्लाई करने का लिंक दिखेगा।
स्टेप 3- अप्लाई करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और उसके बाद आपको लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा।
स्टेप 5- अब लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 7- अब भविष्य के इस्तेमाल के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

वैकेंसी डिटेल्स
1- पुलिस डिपार्टमेंट- 15422 पद
2-स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स डिपार्टमेंट- 402 पद
3- डिजास्टर रिस्पांस एंड फायर सर्विस डिपार्टमेंट- 636 पद
4- जेल एंड करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट- 154 पद
5- ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट- 63 पद
6- प्रोबेशन एंड एक्साइज डिपार्टमेंट- 614 पद

कुल पद- 17291

Top 10 Engineering Colleges in India: ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

Source link

Enable Notifications OK No thanks