सलमान खान के सिग्नेचर ब्रेसलेट को पूजा हेगड़े ने किया फ्लॉन्ट, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के सेट से वायरल हुई तस्वीर!


पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की. जिसे देखने के बाद सलमान के फैंस खुश हो गए हैं.

दरअसल, पूजा सलमान खान के पॉपुलर ब्रेसलेट को पहन कर ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग घोषणा की. पूजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शूटिंग शुरू हो गई है.’ तस्वीर में, पूजा ब्लैक आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं, वह अपने हाथ में सलमान खान का सिग्नेचर ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. मुस्कुराते हुए वह ब्रेसलेट के साथ पोज देती देखी जा सकती हैं. पूजा की इस फोटो पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Pooja Hegde

पूजा हेगड़े इंस्टाग्राम पोस्ट

लंबे समय से चर्चा में है फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) लंबे समय से चर्चे में है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के अलावा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी हैं. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में राघव जुयाल (Raghav Juyal) भी एक खास भूमिका में देखे जाएंगे. इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि इस फिल्म से बिग बॉस -14 की फेम शहनाज गिल ( (Shehnaaz Gill) डेब्यू करने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच लंबे समय से जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.

दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म के डायरेक्शन का कार्यभार सलमान ने दोस्त और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के कंधों पर है. दो महीने पहले, फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक महंगा सेट तैयार किया गया था और मुंबई के बाहरी इलाके में नए स्थानों को अंतिम रूप दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म की दिसंबर रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो यह फिल्म नए साल के मौके पर रिलीज होगी. इसके लिए फरहाद ने प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म
अब पूजा के अन्य फिल्मों की बात करें तो,पूजा रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सर्कस’ (Cirkus) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी हैं. शेट्टी और भूषण कुमार द्वारा समर्थित यह फिल्म इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Tags: Pooja Hegde, Salman khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks