इस गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं सलमान खान, कभी आते थे सुसाइड के ख्याल!


अपनी फिल्मों में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अलग अंदाज के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वह फिटनेस को लेेकर भी खूब मेहनत करते हैं, जिसका नतीजा है कि 56 की उम्र में भी वह बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में जाहिर है यह बात सभी को हैरान करेगी कि एक्टर गंभीर बीमारी से जूझ चुके है, जो एक वक्त पर उनके लिए जानलेवा साबित होने लगी थी.

दरअसल, एक वक्त ऐसा आया था, जब सलमान खान (Salman Khan) को एक बेहद गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसे दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक माना जाता है. इस बीमारी में मरीज की नसों में असहनीय दर्द होता है और मरीज सुइसाइड तक कर लेता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में आई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ (Tubelight) के दौरान अभिनेता सलमान खान ने बताया था कि उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ (Trigeminal Neuralgia) नामक एक खतरनाक न्यूरोलॉजीकल बीमारी है.




इसे सुसाइडल डिजीज (Suicidal Disease) भी कहा जाता है. कहा जाता है कि सलमान खान जब इस बीमारी का सामना कर रहे थे तभी उनके मन में कई बार सुसाइड करने का विचार आया था. इसे खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था. हालांकि, अब वह इस बीमारी से उबर चुके हैं. उन्होंने इसे कभी भी खुद पर हावी नहीं होने दिया. जाहिर है फैंस भी उनकी इस हिम्मत की दाद देते होंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स लाइन में लगे हुए हैं. ‘टाइगर 3’ (Tiger3) में वह कटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. इतना ही नहीं, फिल्म में कैमियो शाहरुख खान भी करने वाले हैं. इसके अलावा, सलमान ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म ‘पठान’ में सलमान कैमियो करते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें-

पति रितेश से अलग होकर नहीं रह पा रहीं हैं राखी सावंत, पोस्ट शेयर कर हुईं भावुक

दिमाग खराब कर देंगी Alt Balaji और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स की ये सीरीज, भूलकर भी मत देखिएगा

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks