भारतीय बैडमिंटन के पक्ष में नही रहा दिन, प्रणय, समीर फ्रेंच ओपन में हारे श्रीकांत भी बाहर


Indian badminton

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे प्रणय को गुरुवार रात प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के ल्यू गुआंग झू के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21 22-20 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि जबकि समीर थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 11-21 से हार गए।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और समीर वर्मा को फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।
थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे प्रणय को गुरुवार रात प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के ल्यू गुआंग झू के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21 22-20 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि जबकि समीर थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 11-21 से हार गए।

इसे भी पढ़ें: T20 Worldcup : बारिश ने धोया अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच, बिना टॉस हुए रद्द हुआ मैच

किदांबी श्रीकांत भी एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ तीन गेम में 21-19, 12-21, 19-21 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीय पुरुष युगल जोड़ी के रूप में अब टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र चुनौती बची है।
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैन वेई चोंग और काई वून टी की मलेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया। इस जोड़ी की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकुरो होही और यूगो कोबायाशी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



image Source

Enable Notifications OK No thanks