PSB Loans In 59 Minutes: अब तक 60,000 करोड़ से अधिक के लोन बांटे, जानें क्या है योजना


PSB Loans In 59 Minutes: छोटे कारोबारियों को कारोबार में पैसों की कमी हो, कारोबार के विस्तार में आर्थिक रूकावट ना आए, इसके लिए केंद्र सरकार ने एक घंटे से भी कम समय में ऋण मुहैया कराने के लिए ‘पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स’ (PSB Loans In 59 Minutes) योजना शुरू की थी. इस योजना को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस योजना के तहत अब तक 60,000 करोड़ से भी अधिक के लोन वितरित किए जा चुके हैं.

www.psbloansin59minutes.com के अनुसार, अब तक इस सिस्टम के तहत 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन बांटे जा चुके हैं. मोदी सरकार ने नवंबर, 2018 में MSME के लिए 59 मिनट में लोन सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा का नाम ‘PSB Loans in 59 Minutes’ दिया गया. इसके तहत MSME के लिए 5 करोड़ रुपये तक का लोन केवल 1 घंटे के अंदर पास हो जाता है और लोन का पैसा 8 दिनों के अंदर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस सुविधा में संपर्क रहित यानी कॉन्टैक्टलेस बिजनेस लोन की लिमिट 1 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक है. इस पर ब्याज दर 8.5 फीसदी से शुरू होती है.

59 मिनट में पीएसबी लोन एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Online Marketplace) है, जो ग्राहकों को बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा देता है. बैंकों की लंबी लाइन से बचने के लिए घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें- क्या खराब CIBIL की वजह से आपका भी नहीं हो पा रहा है लोन, जानिए कैसे सुधारें सिबिल स्कोर?

इस स्कीम का लक्ष्य 59 मिनट में बिज़नेस लोन को मंजूरी देना है. फटाफट मंजूरी मिलने के बाद 8 दिन की भीतर लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है.

कम से कम कागजात

इस सुविधा में कोई भी कारोबारी बहुत ही कम कागजी कार्रवाई करके लोन के लिए आवेदन कर सकता है. इस में लोन अप्लाई करने के लिए कारोबारी का जीएसटी नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न डिटेल, बैंक स्टेटमेंट, कारोबारी की जानकारी देनी होती है. इन दस्तावेजों के आधार पर महज 59 मिनट में लोन की मंजूरी मिल जाती है.

 mudra business loan, Business Loan, Bank Loan, Bank Loan Rate, Business Loan Rate, MSME Loan Interest Rate, mudra loan Rate,
कम समय में ऋण मुहैया कराने के लिए ‘पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स’ योजना शुरू की गई है.(Image- www.psbloansin59minutes.com)

इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके तहत कोई भी कारोबारी कहीं से भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले पीएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट pbloansin59minutes.com पर जाएं.

और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर भरकर और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.

कबॉक्स में नीचे दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत हों, पर क्लिक करें.

सभी कॉलम दर्ज करने के बाद ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.

अपने खाते के लिए एक पासवर्ड बनाएं.

अब आप अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करें.

व्यवसाय या MSME ऋण के लिए अपनी प्रोफाइल को ‘व्यवसाय’ के रूप में चुनें.

अपना प्रोफाइल बनाएं, अपना व्यवसाय पैन कार्ड दर्ज करें.

जीएसटी विवरण का पीडीएफ, टैक्स रिटर्न और 6 महीनों की बैंक डिटेल दाखिल करें.

अपना ईमेल पता वैरिफिकेशन करने के लिए ‘ओटीपी’ दर्ज करें.

उस बैंक और ब्रांच का चयन करें जिसे आप कर्ज लेना चाहते हैं.

आपको बैंक से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें- बाजार में उथल-पुथल? फिर भी बेस्ट हैं Mutual Funds, रिस्क कम और ज्यादा रिटर्न

PSB Loans In 59 Minutes में 21 से अधिक बैंक साझीदार हैं. इस स्कीम में कई तरह के बिजनेस लोन दिए जाते हैं. एमएसएमई लोन (MSME loan) की लिमिट 10 लाख से 5 करोड़ रुपये तक है. 10 लाख रुपये तक का मुद्रा लोन (mudra loan) दिया जाता है. यहां आप 10 करोड़ तक के होम लोन (home loan) के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (personal loan) और एक करोड़ तक के ऑटो लोन (auto loan) के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.

Tags: Bank Loan, Business loan, Business news, MSME Sector

image Source

Enable Notifications OK No thanks