PSEB 12th Result 2022: पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी, यहां देखें क्या रहा छात्रों का सफलता प्रतिशत


ख़बर सुनें

PSEB 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा बारहवीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम सोमवार 27 जून, 2022 को दोपहर 3 के बाद ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया। जो भी उम्मीदवार इस साल बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।  

कल चेक कर सकेंगे परिणाम
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि परिणाम को चेक करने का लिंक ऑनलाइन पोर्टल पर कल सुबह उपलब्ध होगा। इसके बाद वे अपना परिणाम और स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। बता दें कि परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र पर दिए गए रोल नंबर, पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारियों का प्रयोग करना होगा।

क्या रहा सफलता प्रतिशत?
पंजाब बोर्ड बारहवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 96.96 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। बता दें कि 12वीं की परीक्षा में कुल  3,01,725 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं, कुल 2,92,520 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। 

इन तारीखों को हुई थी परीक्षा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में 12वीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक किया था। परीक्षा राज्य में निर्धारित केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई थी। कोरोना महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा को हुए नुकसान को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में किया गया था। 

कैसे करें अपना परिणाम चेक?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर  PSEB 12th Result 2022′ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  •  परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंट आउट लें।

विस्तार

PSEB 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा बारहवीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम सोमवार 27 जून, 2022 को दोपहर 3 के बाद ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया। जो भी उम्मीदवार इस साल बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks