पंजाब पुलिस VS सीबीआई: केंद्रीय एजेंसी बोली- मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद मिली ई-मेल, रेड कॉर्नर नोटिस पर छिड़ा विवाद


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 09 Jun 2022 08:34 PM IST

ख़बर सुनें

पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से की है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस का कहना है कि कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई को गत 19 मई को ही प्रस्ताव भेजा था। अगर समय रहते नोटिस जारी किया गया होता तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं होती।

बता दें कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। पंजाब पुलिस के आरोपों पर सीबीआई ने भी अपना पक्ष रखा।

सीबीआई ने कहा- मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद मिली ई-मेल
सीबीआई ने कहा कि सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करने का प्रस्ताव 30 मई 2022 को दोपहर 12:25 बजे ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को पंजाब पुलिस से ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था। इसी ईमेल में 19 मई 2022 के पत्र की प्रति संलग्न की गई थी। वहीं हार्ड कॉपी पंजाब पुलिस से 30 मई को ही प्राप्त हुई थी। इसके बाद सीबीआई ने दो जून को रेड कॉर्नर नोटिस का अनुरोध इंटरपोल को भेज दिया है।

सीबीआई ने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस ने अपने पत्र में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध वर्ष 2020 और 2021 के दो मामले में किया है। यह मामले फरीदकोट जिले में दर्ज हैं। यह अनुरोध 30 मई को प्राप्त हुआ। जबकि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को ही कर दी गई थी। सीबीआई ने यह भी बताया है कि हरविंदर सिंह रिंदा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध पहले ही इंटरपोल को भेजा जा चुका है।

क्या बोली पंजाब पुलिस 
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले 19 मई को गोल्डी बराड़ के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजा था, ताकि उसे काबू कर भारत लाने का रास्ता साफ हो सके। यह प्रस्ताव फरीदकोट जिला पुलिस के अधीन दर्ज दो मामलों के आधार पर भेजा गया था। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने हरविंदर संधू उर्फ रिंदा निवासी गांव रत्तोके जिला तरनतारन के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करने की मांग की थी, जिसके लिए एक प्रस्ताव 5 मई, 2022 को सीबीआई को भेजा गया था। 

…तो मूसेवाला की हत्या नहीं कर पाता गोल्डी बराड़
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के विरुद्ध दर्ज दो पुराने मामलों में उसके कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई को गत 19 मई को ही प्रस्ताव भेजा था। अब पंजाब पुलिस का कहना है कि अगर सीबीआई ने पंजाब पुलिस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया होता तो राज्य पुलिस भी एक्शन में होती और उसे पकड़कर भारत ले आती। अगर ऐसा होता तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं हो पाती। अब पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सीबीआई से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा है।

रिंदा के खिलाफ तीन मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी
प्रवक्ता ने बताया कि रिंदा के खिलाफ जिला पटियाला के तीन मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। इनमें थाना त्रिपड़ी, थाना सदर पटियाला और थाना सिटी राजपुरा में दर्ज मामला शामिल है। इंटरपोल के साथ तालमेल के लिए सीबीआई के स्तर पर प्रस्ताव प्रक्रिया के अधीन है। आरसीएन के लागू होने पर प्रत्यर्पण प्रस्ताव गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की ओर से भेजा जाएगा। पुलिस रिंदा को पंजाब में आतंकी मॉड्यूल तैयार करने और उन्हें हथियार मुहैया कराने के मामले में तलाश रही है।

विस्तार

पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से की है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस का कहना है कि कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई को गत 19 मई को ही प्रस्ताव भेजा था। अगर समय रहते नोटिस जारी किया गया होता तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं होती।

बता दें कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। पंजाब पुलिस के आरोपों पर सीबीआई ने भी अपना पक्ष रखा।

सीबीआई ने कहा- मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद मिली ई-मेल

सीबीआई ने कहा कि सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी करने का प्रस्ताव 30 मई 2022 को दोपहर 12:25 बजे ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को पंजाब पुलिस से ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था। इसी ईमेल में 19 मई 2022 के पत्र की प्रति संलग्न की गई थी। वहीं हार्ड कॉपी पंजाब पुलिस से 30 मई को ही प्राप्त हुई थी। इसके बाद सीबीआई ने दो जून को रेड कॉर्नर नोटिस का अनुरोध इंटरपोल को भेज दिया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks