राजस्थान विधानसभा सत्र: भाजपा विधायक लाहोटी बोले- मंत्री का कुत्ता पांच मिनट में ढूंढ लाई पुलिस, दो बच्चियां 49 दिन से लापता


सार

भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर से करतापुरा स्कूल जाने के लिए निकलीं बच्चियों को तलाशने के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया। वकीलों और लोगों ने विरोध किया तो 46 दिन बाद पुलिस ने एसआईटी बनाई।  क्या पूलिस बड़े लोगों का ही काम करेगी, राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह हो रहा है तो गांवों में क्या हाल होगा ? 

ख़बर सुनें

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए 49 दिन से लापता नाबालिग बेटियों के लापता होने का मामला सदन में उठाया। भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जयुपर के एक वकील की दो बेटियां तीन फरवरी से लपता है। वह घर से करतापुरा स्कूल जाने के लिए निकली थी। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चियों को तलाशने के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया। वकीलों और लोगों ने विरोध किया तो 46 दिन बाद पुलिस ने एसआईटी बनाई। उन्होंने कहा कि एक तत्कालीन मंत्री का कुत्ता खो गया था तो पुलिस पांच मिनट ढूंढकर ले आई थी।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस भी पुलिस ढूंढ कर ले आई थी, और हमारी बेटियों को 49 दिन बाद भी पुलिस नहीं तलाश पा रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि क्या पूलिस बड़े लोगों का ही काम करेगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह हो रहा है तो गांवों में क्या हाल होगा ? 
 

मंत्री के जिले में 20-20 किमी पर ट्रामा सेंटर, हमारे क्षेत्र पर भी दया करें 
हरीश मीणा ने सवाल पूछते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के जिले में 20-20 किमी पर ट्रामा सेंटर खोले गए हैं, लेकिन मेरे क्षेत्र में ऐसा नहीं हैं। इस तरह की छूट क्यों नहीं दी जा रही है। मीणा के इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि जांच कर जहां संभव होगा वहां ट्रामा सेंटर खोलने की कोशिश की जाएगी। 

हरीश मीणा ने कहा कि आप (स्वास्थ्य मंत्री) चाह ले तो यह संभव क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि दौसा से महुवा 35 किमी, दौसा से सिकंदरा 26 किमी, महुवा से हलैना 25 किमी, हलैना से भरतपुर 29 किमी और उच्चैन से भरतपुर 20 किमी पर ट्रामा सेंटर खोले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के जिले में सिकंदरा से बसवा 25 किमी दूर है, वहां ट्रामा सेंटर खोला गया है। हमारे क्षेत्र पर भी आप दया करें और ट्रामा सेंटर खोलें। 

 
केंद्र सरकार की गाइडलाइन 
हरीश मीणा के सवाल पर मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा-  केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घायल व्यक्ति को 50 किमी से ज्यादा सफर न करना पड़े, इसके लिए 100 किमी की दूरी पर ट्रामा सेंटर बनाने का प्रावधान है। सीएचसी उनियारा से पास टोंक ट्रामा सेंटर की दूरी 38 किमी है। सीएचसी दूनी से नजदीकी देवली ट्रामा सेंटर की दूरी 31 किमी है। इस कारण दूनी, और उनियारा में ट्रोमा सेंटर खोलना प्रस्तावित नहीं है।

विस्तार

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए 49 दिन से लापता नाबालिग बेटियों के लापता होने का मामला सदन में उठाया। भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जयुपर के एक वकील की दो बेटियां तीन फरवरी से लपता है। वह घर से करतापुरा स्कूल जाने के लिए निकली थी। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चियों को तलाशने के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया। वकीलों और लोगों ने विरोध किया तो 46 दिन बाद पुलिस ने एसआईटी बनाई। उन्होंने कहा कि एक तत्कालीन मंत्री का कुत्ता खो गया था तो पुलिस पांच मिनट ढूंढकर ले आई थी।

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैंस भी पुलिस ढूंढ कर ले आई थी, और हमारी बेटियों को 49 दिन बाद भी पुलिस नहीं तलाश पा रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि क्या पूलिस बड़े लोगों का ही काम करेगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह हो रहा है तो गांवों में क्या हाल होगा ? 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks