आईपीएल 2022: रोमांचक मुकाबले में जीता राजस्थान, चहल की हैट्रिक और बटलर के शतक से कोलकाता को सात रन से हराया


सार

आईपीएल के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में सात रन से हरा दिया। राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। 

ख़बर सुनें

आईपीएल के 30वें मैच में क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चौके-छक्के के साथ-साथ शतक-अर्धशतक और हैट्रिक विकेट भी देखने को मिले। राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। इसमें संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने सात रन से जीत हासिल की। यह रॉयल्स की सीजन की चौथी जीत है और वह अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता की टीम लगातार तीसरी हार के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली तो वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट झटके।
 

राजस्थान रॉयल्स के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहली ही गेंद पर सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। नरेन ओपनिंग के लिए भेजे गए थे लेकिन हेटमायर की थ्रो पर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने इसके बाद मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और 107 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान फिंच ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों में 58 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे और पवेलियन लौटे। 

फिंच और श्रेयस के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

फिंच के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस ने मोर्चा संभाला और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी का कुछ खास साथ नहीं मिला। बावजूद इसके श्रेयस तेजी से रन बनाते रहे। कोलकाता को आंद्रे रसेल से उम्मीद थी लेकिन वह पहली ही गेंद पर अश्विन की कैरम बॉल पर बोल्ड हो गए।


अश्विन ने आंद्रे रसेल को शून्य पर किया बोल्ड (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इसके बावजूद 16 ओवर खत्म होने के बाद केकेआर को 24 गेंदों में 40 रन की जरुरत थी। लेकिन 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके और मैच को राजस्थान की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने इस ओवर में वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस और शिवम मावी को आउट किया। श्रेयस 51 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर में चहल ने दो रन देकर चार विकेट झटके और केकेआर की मुश्किलें बढा दीं।


चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट झटके (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अगले ही ओवर में हालांकि उमेश यादव ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में दो छक्के और एक चौके समेत 20 रन जड़ दिए और कोलकाता को मैच में ला दिया। कोलकाता को 12 गेंदों में 18 रन की दरकार थी।


उमेश ने बोल्ट के ओवर में लगाए दो छक्के और 20 रन बनाए (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद 19वें ओवर में सात रन दिए। कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंदों में 11 रन बनाने थे। लेकिन डेब्यू मैच खेल रहे मकॉय ने जैक्सन और उमेश को आउट कर मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया। 

मकॉय ने आखिरी ओवर में झटके दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

कोलकाता ने इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। राजस्थान ने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की मदद से मजबूत शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। पडिक्कल हालांकि 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट किए। इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इस दौरान बटलर ने 59 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा किया। सैमसन 19 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी के ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 217 रन तक पहुंचाया।  

बटलर ने बनाए 103 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

विस्तार

आईपीएल के 30वें मैच में क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चौके-छक्के के साथ-साथ शतक-अर्धशतक और हैट्रिक विकेट भी देखने को मिले। राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। इसमें संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने सात रन से जीत हासिल की। यह रॉयल्स की सीजन की चौथी जीत है और वह अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता की टीम लगातार तीसरी हार के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली तो वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट झटके।

 

राजस्थान रॉयल्स के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहली ही गेंद पर सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। नरेन ओपनिंग के लिए भेजे गए थे लेकिन हेटमायर की थ्रो पर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने इसके बाद मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और 107 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान फिंच ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों में 58 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर करुण नायर को कैच दे बैठे और पवेलियन लौटे। 

फिंच और श्रेयस के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

फिंच के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस ने मोर्चा संभाला और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी का कुछ खास साथ नहीं मिला। बावजूद इसके श्रेयस तेजी से रन बनाते रहे। कोलकाता को आंद्रे रसेल से उम्मीद थी लेकिन वह पहली ही गेंद पर अश्विन की कैरम बॉल पर बोल्ड हो गए।



अश्विन ने आंद्रे रसेल को शून्य पर किया बोल्ड (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इसके बावजूद 16 ओवर खत्म होने के बाद केकेआर को 24 गेंदों में 40 रन की जरुरत थी। लेकिन 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके और मैच को राजस्थान की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने इस ओवर में वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस और शिवम मावी को आउट किया। श्रेयस 51 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर में चहल ने दो रन देकर चार विकेट झटके और केकेआर की मुश्किलें बढा दीं।



चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट झटके (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अगले ही ओवर में हालांकि उमेश यादव ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में दो छक्के और एक चौके समेत 20 रन जड़ दिए और कोलकाता को मैच में ला दिया। कोलकाता को 12 गेंदों में 18 रन की दरकार थी।



उमेश ने बोल्ट के ओवर में लगाए दो छक्के और 20 रन बनाए (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद 19वें ओवर में सात रन दिए। कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह गेंदों में 11 रन बनाने थे। लेकिन डेब्यू मैच खेल रहे मकॉय ने जैक्सन और उमेश को आउट कर मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया। 

मकॉय ने आखिरी ओवर में झटके दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

कोलकाता ने इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। राजस्थान ने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की मदद से मजबूत शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। पडिक्कल हालांकि 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट किए। इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इस दौरान बटलर ने 59 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा किया। सैमसन 19 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी के ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 217 रन तक पहुंचाया।  

बटलर ने बनाए 103 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)





Source link

Enable Notifications OK No thanks