राज्यसभा: भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना से केवल 374 मौतें, अमेरिका-रूस के मुकाबले कहीं बेहतर हालात


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 29 Mar 2022 04:45 PM IST

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में डब्ल्यूएचओ के डाटा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जहां कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा सबसे कम है।

ख़बर सुनें

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनियाभर में सबसे कम है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का हवाला देते हुए कहा कि भारत में कोविड मौतों की दर प्रति 10 लाख पर 374 है। यह अमेरिका, ब्राजील, रूस और मेक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है। 

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स में मौतों के आंकड़े को लेकर अनुमान बहुत अधिक दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट अमान्य तरीकों पर आधारित हैं या फिर उन्होंने इसमें जिस डाटा का इस्तेमाल किया है वह विश्वसनीय नहीं है।

पवार ने कहा कि ऐसे अधिकांश अध्ययनों में परिणाम कम आबादी वाले समूहों के सीमित नमूनों से गणितीय मॉडलिंग तकनीकों से निकाले गए हैं। पवार उन रिपोर्ट को लेकर एक सवाल पर उत्तर दे रही तीं जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ की ओर से उपलब्ध डाटा के अनुसार भारत प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे कम मृत्यु वाले देशों में है। यह महामारी से समान रूप से प्रभावित रहे अमेरिका (प्रति 10 लाख की आबादी पर 2920 मौत’, ब्राजील (3092), रूस (2506) और मैक्सिको (2498) की तुलना में बहुत कम है।

विस्तार

भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनियाभर में सबसे कम है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का हवाला देते हुए कहा कि भारत में कोविड मौतों की दर प्रति 10 लाख पर 374 है। यह अमेरिका, ब्राजील, रूस और मेक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है। 

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया कि कुछ रिपोर्ट्स में मौतों के आंकड़े को लेकर अनुमान बहुत अधिक दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट अमान्य तरीकों पर आधारित हैं या फिर उन्होंने इसमें जिस डाटा का इस्तेमाल किया है वह विश्वसनीय नहीं है।

पवार ने कहा कि ऐसे अधिकांश अध्ययनों में परिणाम कम आबादी वाले समूहों के सीमित नमूनों से गणितीय मॉडलिंग तकनीकों से निकाले गए हैं। पवार उन रिपोर्ट को लेकर एक सवाल पर उत्तर दे रही तीं जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ की ओर से उपलब्ध डाटा के अनुसार भारत प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे कम मृत्यु वाले देशों में है। यह महामारी से समान रूप से प्रभावित रहे अमेरिका (प्रति 10 लाख की आबादी पर 2920 मौत’, ब्राजील (3092), रूस (2506) और मैक्सिको (2498) की तुलना में बहुत कम है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks